निर्वाचन आयोग

केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम व पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ


475 विधानसभा क्षेत्रों में 1.5 लाख मतदान केन्द्रों में मतदान हुआ

Posted On: 06 APR 2021 6:54PM by PIB Delhi

केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी राज्यों में और असम व पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 475 विधानसभा क्षेत्रों में 1,53,538 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए, मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाए जाने से प्रति मतदान केन्द्र मतदाताओं की संख्या 1,500 से घटकर 1,000 हो गई है।

 चुनाव में मतदाताओं, मतदान केन्द्रों और पर्यवेक्षकों का विवरण इस प्रकार है :

तालिका 1

राज्य

केरल

तमिलनाडु

पुडुचेरी

असम

तीसरा चरण

पश्चिम बंगालतीसरा चरण

विधानसभा क्षेत्र

140

234

30

40

31

मतदान केन्द्रों की संख्या

40771

88,937

1558

11,401

 

10,871

 

पंजीकृत मतदाता

2,75,03,199

6,28,69,955

1004197

79,19,641

78,52,425

तैनात सामान्य पर्यवेक्षकों की संख्या

70

150

11

33

22

तैनात पुलिस पर्यवेक्षकों की संख्या

20

41

5

9

7

तैनात व्यय पर्यवेक्षकों की संख्या

40

119

12

17

9

शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत

69.95%

64.92%

77.90%

78.94%

77.68%

 

Total Number of Assembly Constituencies = 475 (1)

Total Number of Contesting Candidates = 5821

 

समावेशी और सुगम चुनाव सुनिश्चित करने के लिए, ईसीआई ने डाक मतपत्र की सुविधा के विकल्प का पीडब्ल्यूडी, 80 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, कोविड-19 संदिग्ध या प्रभावित लोगों और आवश्यक सेवाओं में तैनात लोगों के लिए विस्तार कर दिया है। पर्यवेक्षक जमीनी स्तर यह देख रहे हैं कि इन मतदाताओं के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

 

पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की कुल संख्या = 906763

 

WhatsApp Image 2021-04-06 at 5.16.40 PM

80+ मतदाताओं की कुल संख्या = 2152210

WhatsApp Image 2021-04-06 at 5.16.40 PM (1)

 

 

पीडब्ल्यूडी मतदाताओं और 80+ मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है:

तालिका 2

राज्य

केरल

तमिलनाडु

पुडुचेरी

असमतीसरा चरण

पश्चिम बंगाल तीसरा चरण

कुल

पीडब्ल्यूडी मतदाता

294718

4,81,899

12038

54,148

64,083

9,06,763

80+ मतदाता

622064

12,87,457

17146

99,471

1,26,177

21,52,210

 

मानक प्रक्रिया के तहत ये सभी ईवीएम और वीवीपीएटी पहले ही पहले स्तर की जांच, औचक परीक्षण से गुजर चुकी हैं और राजनीतिक दलों/ उम्मीदवार के एजेंटों की उपस्थिति में स्थापित की जा रही हैं। एफएलसी और स्थापना के दौरान सभी ईवीएम और वीवीपीएटी को दिखावटी चुनाव से गुजारा गया है। आज मतदान शुरू होने से पहले हर ईवीएम और वीवीपीएटी फिर से उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मानक प्रक्रिया के तहत कम से 50 मत डलवाकर दिखावटी चुनाव से गुजारा गया। दिखावटी चुनाव के अंत में ईवीएम के नतीजे का वीवीपीएटी पर्चियों के नतीजे के साथ मिलान किया गया और उसे पोलिंग एजेंटों को दिखाया गया। दिखावटी चुनाव के दौरान काम नहीं करने की दर पिछले कुछ चुनावों की तुलना/ अनुभव से कम रही।

 

WhatsApp Image 2021-04-06 at 1.22.42 PM

 

 

मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने को प्रोत्साहन देने के क्रम में ईसीआई के मानकों के तहत गंभीर और संवेदनशील पोलिंग बूथ सहित 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान केन्द्रों की सजीव निगरानी और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका उद्देश्य मतदान क्षेत्रों में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हो सके। आयोग, सीईओ, डीईओ, पर्यवेक्षक सीधा प्रसारण देख सकते थे और इन मतदान केन्द्रों पर पैनी नजर रख सकते थे।

 

79395

51.71% 

153538 मतदान केन्द्रों में से सजीव निगरानी

 

आयोग के निर्देशों के तहत सीएपीएफ कर्मचारियों सहित पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों के भीतर नहीं जाएंगे, जब तक कि कानून व्यवस्था की समस्या के चलते पीठासीन अधिकारी को इसकी आवश्यकता न हो। आयोग का यह स्पष्ट निर्देश है कि चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में शांति काल यानी मतदान के समय से 48 घंटे पहले या बाद में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोग ने डीईओ और पुलिस अधिकारियों को संबोधन के दौरान यह निर्देश दोहराया था। इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया गया।

 

 

WhatsApp Image 2021-04-06 at 12.39.02 PM

WhatsApp Image 2021-04-06 at 10.28.06 AM

WhatsApp Image 2021-04-06 at 10.28.06 AM (1)

 

 

 

इस चरण तक जारी चुनाव के दौरान, 6 अप्रैल, 2021 तक पांच राज्यों से रिकॉर्ड 947.98 करोड़ रुपये की सामान जब्त हो चुका है। जब्ती के आंकड़ों में नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, उपहार जब्त हो चुके हैं। यह आंकड़ा जीई एलए 2016 में जब्त कुल 225.77 करोड़ रुपये के आंकड़े की तुलना मे 4.198 गुना है। आयोग प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने और धनबल, शराब, मुफ्तखोरी पर रोक लगाने पर जोर दे रहा है। इन राज्यों में नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और उपहारों की आवाजाही की जांच की प्रभावी निगरानी के लिए कुल 4606 उड़न दस्ते (एफएस) और 4670 स्थिर सर्विलांस दल (एसएसटी) सक्रिय कर दिए गए हैं। जिलों में डीईओ, व्यय पर्यवेक्षकों और विशेष पर्यवेक्षकों द्वारा इस पर पैनी नजर रखी जा रही है। असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आईटी विभाग की कुल 19 एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) भी स्थापित की गई हैं।

 

 

06.04.2021 की पूर्वाह्न तक की राज्य वार और सामान वार जब्ती रिपोर्ट

 

राज्य

नकद (करोड़ों में)

कीमती धातु (रु. करोड़ में)

ड्रग/नारकोटिक्स

अन्य वस्तु / मुफ्त

शराब

कुल (करोड़ रुपये में)

एलए 2016 में कुल जब्ती (रुपये करोड़ में)

एलए 2016 की तुलना में बदलाव

Quantity (in Kg)

Worth (in Rs. Cr.)

Worth (in Rs. Cr.)

Quantity (in Ltrs.)

Worth (in Rs. Cr.)

केरल

22.64

49.21

812.01

4.05

1.94

67542.7

5.01

82.84

26.13

+317.03%

तमिलनाडु

236.51

176.22

-

2.22

25.64

289618.27

5.24

445.81

130.99

+340.33%

पुडुचेरी

5.45

27.42

95

0.25

3.06

27644.82

0.7

36.89

7.74

+476.61%

असम

26.69

3.69

6940.95

34.4

15.18

2044249.33

39.34

119.29

16.58

+719.48%

पश्चिम बंगाल

40.27

10.28

255.41

115.89

73.21

1935455.18

23.52

263.15

44.33

+593.61%

कुल

331.56

266.82

8103.37

156.81

119.03

4364510.3

73.81

947.98

225.77

+419.88%

 

WhatsApp Image 2021-04-06 at 4.11.31 PM (1)

Seizure of Freebies

 

WhatsApp Image 2021-04-06 at 4.11.32 PM (1)

Seizure of Cash

WhatsApp Image 2021-04-06 at 4.11.31 PM

Seizure of Narcotics

 

WhatsApp Image 2021-04-06 at 4.11.32 PM (2)

Seizure of Liquor

WhatsApp Image 2021-04-06 at 4.11.32 PM

Seizure of Precious Metals

 

 

 

भारतीय निर्वाचन आयोग का सीविजिल ऐप एक नागरिक केन्द्रित मोबाइल एप्लीकेशन है, जो स्वचालित लोकेशन विवरण के साथ रियल टाइम आधार पर एमसीसी उल्लंघन के मामलों की सूचना देने के लिए लोगों को सशक्त बनाता है और क्षेत्र स्तर पर सत्यापन के साथ 100 मिनट के भीतर इस पर कार्रवाई की जाती है। सीविजिल ऐप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन के कुल 187146 मामलों की सूचना मिली, जिनमें से आज (शाम 4 बजे) तक 186647 निस्तारित किए जा चुके हैं।

 

WhatsApp Image 2021-04-06 at 1.18.03 PM

WhatsApp Image 2021-04-06 at 9.17.46 AM

 

पांच राज्यों में मतदान केन्द्रों पर, पेयजल, वेटिंग शेड, पानी की सुविधा के साथ शौचालय, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की उचित व्यवस्था और मानक मतदान कम्पार्टमेंट आदि जैसी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) उपलब्ध कराई गई थीं। परिवहन सुविधा, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ स्वैच्छिक सहायक जैसी व्यवस्थाएं मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध थीं।

 

WhatsApp Image 2021-04-06 at 1.00.27 PM

e

WhatsApp Image 2021-04-06 at 10.43.49 AM

 

 

सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। मतदाताओं और चुनाव अधिकारियों की सुरक्षा के लिए यह सुनिश्चित किया गया था कि चुनाव से एक दिन पहले मतदान केन्द्रों को सैनिटाइज किया जाए और मतदान केन्द्रों पर थर्मल स्कैनिंग, हैंड सैनिटाइजर, फेस मास्क जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहें। सामाजिक दूरी के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई। बीएलओ और स्वयंसेवक मतदान केन्द्रों की निगरानी कर रहे थे और सामाजिक दूरी के मानकों का सख्ती से पालन कराया गया। मतदान कोविड-19 प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में कोविड-19 सुरक्षा के साथ संपन्न कराया गया। आयोग का मुख्य रूप से कोविड सुरक्षा के लिए पारदर्शी और सतर्क तंत्र, सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच भयमुक्त और प्रलोभन मुक्त चुनाव संपन्न कराने पर जोर था। सभी एसी में चुनाव के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहीं।

 

 

WhatsApp Image 2021-04-06 at 10.03.15 AM

WhatsApp Image 2021-04-06 at 10.28.09 AM

WhatsApp Image 2021-04-06 at 10.28.10 AM

E

चुनाव आयोग ने सुगम और सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने के लिए एक विस्तृत सुरक्षा योजना तैयार की थी। मुक्त, निष्पक्ष, समावेशी और सुगम तरीके से चुनावों के संचालन के लिए शांतिपूर्ण, प्रलोभन मुक्त और अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने को केन्द्रीय सैन्य पुलिस बलों (सीएपीएफ) के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल भी तैनात किए गए थे। मतदाताओं, विशेषकर समाज के कमजोर तबकों से जुड़े लोगों को भरोसा दिलाने के लिए संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च, नियमित प्वाइंट पेट्रोलिंग और अन्य भरोसा बढ़ाने वाले उपाय किए गए थे।

 

 

WhatsApp Image 2021-04-06 at 12.57.57 PM

 

 

भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज सभी हितधारकों विशेषकर चुनाव प्रक्रिया में उत्साह और भयमुक्त भागीदारी के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोग विशेष रूप से पीडब्ल्यूडी मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों, सेवा मतदाताओं कोकोविड प्रोटोकॉल मानकों का सम्मान करते हुए चुनाव में भाग लेने के लिए धन्यवाद करता है। ईसीआई मुक्त, निष्पक्ष, पारदर्शी और महामारी के बावजूद सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर मौजूद मतदानकर्मियों, सुरक्षा कर्मचारियों, पर्यवेक्षक कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों, विशेष पर्यवेक्षकों, रेलवे अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों, स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही पूरी चुनावी मशीनरी की सेवाओं को सम्मान देता है। आयोग सुगम और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मीडिया सहित सभी हितधारों से सक्रिय सहयोग, भागीदारी और रचनात्मक साझेदारी का अनुरोध करता है।

चुनाव से संबंधित जानकारियों, फोटोग्राफ और अन्य विवरण के लिए कृपया हमारी वेबसाइट eci.gov.in  और ट्विटर हैंडल @SpokespersonECI और @ECISVEEP पर जाएं। ज्यादा रिजॉल्युशन वाले फोटोग्राफ के लिए https://pib.gov.in पर जाएं।

 

****


एमजी/एएम/एमपी
 


(Release ID: 1710005) Visitor Counter : 374