निर्वाचन आयोग

मतदान होने वाले सभी क्षेत्रों में मतदान की तारीख से 72 घंटे पहले और मतदान के दिन बाइक रैली पर प्रतिबंध

Posted On: 22 MAR 2021 4:33PM by PIB Delhi

आयोग के ध्यान में यह बात लाई गई है कि कुछ स्थानों पर मतदान के दिन के पहले और मतदान के दिन मतदाताओं को धमकाने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बाइक का उपयोग किया जाता है।

आयोग ने उपरोक्त मुद्दे पर विचार किया है और यह फैसला किया है कि मतदान होने वाले सभी क्षेत्रों में मतदान की तारीख से 72 घंटे पहले और मतदान के दिन किसी भी स्थान पर बाइक रैलियों कोअनुमति नहीं दी जाएगी।

इस संबंध में आवश्यक निर्देश मतदान होने वाले राज्यों / केंद्र - शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को जारी किए गए हैं, जोकिनिर्वाचन आयोग की वेबसाइट: https://eci.gov.inपर उपलब्ध है।

 

****

एमजी / एएम / आर


(Release ID: 1706705) Visitor Counter : 180