विद्युत मंत्रालय

पावरग्रिड ने जयप्रकाश पावरवेंचर्स में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 22 MAR 2021 3:26PM by PIB Delhi

भारत सरकार के विद्युत् मंत्रालय के  एक महारत्न लोक उपक्रम,  पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इण्डिया ने जयप्रकाश पावरवेंचर्स लिमिटेड (जेपीसीएल) के साथ शेयरों की खरीद के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और जेपी पावरग्रिड लिमिटेड- जेवी (जेपीएल) की  74 प्रतिशत हिस्सेदारी  प्राप्त कर ली  है अभी तक पावरग्रिड के पास इस उद्यम में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी थीइस अधिग्रहण के बाद अब जेपीएल पूरी से  पावरग्रिड के स्वामित्व वाली इकाई बन गई  है

जेपीएल-जेवी  ने हिमाचल प्रदेश में करचम- वांगटू परियोजना से विद्युत् उत्पादन के लिए 214 किमी लम्बी ईएचवी विद्युत् पारेषण परियोजना पूरी की हैइस परियोजना से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को बिजली आपूर्ति की जाएगी

***

एमजी/ एएम/ एसटी



(Release ID: 1706704) Visitor Counter : 185