महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

दिनांक 16 से 31 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है


खाद्य वानिकी के माध्यम से पोषण संबंधी चुनौतियों का समाधान किया जाएगा

कुपोषण पर जागरूकता पैदा करने के लिए पोषण पंचायतों का आयोजन

Posted On: 17 MAR 2021 8:08PM by PIB Delhi

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय दिनांक 16 से 31 मार्च, 2021 तक पोषण पखवाड़ा मना रहा है ।  खाद्य वानिकी के माध्यम से पोषण चुनौतियों का समाधान करना और पोषण पंचायतों का आयोजन पोषण पखवाड़ा 2021 के लिए प्रमुख फोकस क्षेत्र हैं । पोषण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषधीय पौधे बोर्ड (एनएमपीबी) द्वारा स्थानीय पंचायत और डीएम/डीसी की देखरेख में आकांक्षी जिलों में प्रति आंगनबाड़ी केंद्र (एडब्ल्यूसी) पोषण युक्त पौधों के 4 पौधे का वितरण किया जाएगा । पोषण पंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुपोषण की व्यापकता और इसके परिणामों, पोषण वाटिका, खाद्य वानिकी, एसएएम/ एमएएम बच्चों की पहचान और इसके प्रबंधन जैसे विषयों पर जागरूकता पैदा करने के लिए पीआरआई के सदस्य शामिल होंगे ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 8 मार्च 2018 को शुरू किए गए पोषण अभियान ने व्यापक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने में एक लंबा सफर तय किया है । पोषण अभियान अन्य मंत्रालयों के साथ तालमेल में समग्र तरीके से पोषण परिणामों में सुधार करने का प्रयास करता है । पोषण अभियान के वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन एक महत्वपूर्ण आयाम है । पोषण अभियान अन्य मंत्रालयों के साथ तालमेल में समग्र तरीके से पोषण परिणामों में सुधार करने का प्रयास करता है । पोषण अभियान के वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन एक महत्वपूर्ण आयाम है। 'मन की बात' समेत विभिन्न अवसरों पर प्रधानमंत्री से आह्वान किया गया और जन जन भागीदारी के माध्यम से पोषण से संबंधित मुद्दों पर जनता को जागरूक करने में मदद मिली ।

सितंबर 2020 में पोषण माह के दौरान पिछले आयोजित पोषण केंद्रित जन आंदोलन आधारित समारोह के दौरान पोषण वाटिका की स्थापना ने गति पकड़ी जिसके परिणामस्वरूप आंगनबाड़ी स्तर पर आयोजित किचन गार्डन के रूप में 10.87 लाख पौधरोपण अभियान चलाया गया । इसके साथ-साथ इसी अवधि के दौरान आयुष आधारित प्रयासों ने सदियों पुरानी पोषण पद्धतियों के बारे में ज्ञान के प्रसार में और मदद की।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय पोषण पखवाड़े के दौरान गतिविधियों के समन्वय के लिए नोडल मंत्रालय होगा । प्रदेशों/केंद्र शासित प्रदेशों में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं समाज कल्याण विभाग पोषण पखवाड़े का नोडल विभाग होगा ।

 
                                                      ********

एमजी /एएम/ एबी


(Release ID: 1706156) Visitor Counter : 480