रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड से वित्त वर्ष 2019-20 तथा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 167.16 करोड़ रुपए का लाभांश प्राप्त किया
Posted On:
17 FEB 2021 4:11PM by PIB Delhi
केन्द्रीय रसायन तथा उर्वरक मंत्री श्री. डी.वी. सदानन्द गौड़ा ने आज वित्त वर्ष 2019-20 के लिए राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) से 117.51 करोड़ रुपए का अब तक का सबसे अधिक 28.4 प्रतिशत लाभांश प्राप्त किया। आरसीएफ ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 49.65 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश भी दिया है।
लाभांश चेक उर्वरक सचिव श्री आर.के. चतुर्वेदी तथा उर्वरक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो की उपस्थिति में आरसीएफ के अध्यक्ष और प्रंबध निदेशक श्री श्रीनिवास सी. मुदगेरिकर ने दिया।
इस अवसर पर श्री गौड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी से आई बाधाओं को देखते हुए आरसीएफ का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। सभी बाधाओं के बावजूद कंपनी चालू वित्त वर्ष (दिसंबर 2020 तक) 221.09 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। इस शुद्ध लाभ में 235.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 65.87 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
आरसीएफ उर्वरकों तथा रसायनों की उत्पादक और व्यापार कंपनी है। इसकी 75 प्रतिशत इक्विटी भारत सरकार के पास है। इसकी दो ईकाइयां मुंबई के ट्रैम्बे में तथा महाराष्ट्र के रायगड़ में थाल में काम कर रही है। आरसीएफ यूरिया, कॉम्प्लेक्स उर्वरक, जैव उर्वरक, माक्रो न्यूट्रिएन्ट्स, जल में 100 प्रतिशत घुलनशील उर्वरक, मिट्टी कंडिशनर तथा अनेक औद्योगिक रसारयन बनाती है। इसके उज्ज्वला (यूरिया) सुफला (कॉम्प्लेक्स उर्वरक) ब्रांड काफी लोकप्रिय है। सभी प्रमुख राज्यों में आरसीएफ का मार्केटिंग नेटवर्क है। उर्वरक उत्पादन के अतिरिक्त आरसीएफ डाई, सौलवेंट्स, चमड़ा, फार्मास्युटिकल्स, ब्रिकी उत्पाद के लिए महत्वपूर्ण औद्योगिक रसायनों का उत्पादन करती है।
वित्त वर्ष 2019-20 का कार्य प्रदर्शन इस प्रकार हैः
- अब तक का सबसे अधिक 9697.95 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व।
- आरसीएफ ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अब तक का सबसे अधिक लाभांश 28.4 प्रतिशत घोषित किया जो 156.68 करोड़ रुपए (सरकारी हिस्सा 75 प्रतिशत 117.51 करोड़ रुपए) है।
- आरसीएफ के उर्वरक सुफला की अब तक की सबसे अधिक बिक्री
- आरसीएफ ने वित्त वर्ष के दौरान दो नए उत्पाद- ऑर्गेनिक ग्रोथ स्टिमुलेंट तथा वाटर सॉल्यूबल सिलिकन उर्वरक- लांच किया।
- आरसीएफ ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 15 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू किया।
- सरकारी खाते पर यूरिया आयात के लिए आरसीएफ को “स्टेट ट्रेडिंग इंटरप्राइज”की मान्यता मिली।
****
एमजी/एएम/एजी/ओपी
(Release ID: 1698785)
Visitor Counter : 234