वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

अप्रैल से नवंबर, 2020 के दौरान  58.37 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया

Posted On: 27 JAN 2021 5:49PM by PIB Delhi

आर्थिक विकास में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह बिना कर्ज लिए पूंजी जुटाने काएक महत्वपूर्ण स्रोतहै। सरकार का प्रयास रहा है कि वह एक सक्षम और निवेशक अनुकूल एफडीआई नीति लागू करे। एफडीआई नीति को निवेशकों के लिए और अधिक अनुकूल बनाने और निवेश के प्रवाह में आने वाली नीतिगत अड़चनों को दूर करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इस दिशा में उठाए गए कदमों का परिणामहै कि देश में एफडीआई प्रवाह लगातार बढ़ता जा रहा है।

सरकार द्वारा एफडीआई नीति में सुधार, निवेश प्रक्रिया सरलऔर व्यापार में सुगमता करने जैसे उठाए गए कदमों का ही परिणाम है कि देश में एफडीआई प्रवाह बढ़ गया है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में निम्नलिखित रुझानों से साफ है कि वैश्विक निवेशकों के लिए भारत निवेश का एक प्रमुख स्थान बन गया है:

.अप्रैल से नवंबर, 2020 के दौरान, 58.37 अरब अमेरिकी डॉलर का एफडीआई आया है। यह वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 8 महीनों में सबसे अधिक निवेश है। जिसमें वर्ष 2019-20 की इसी अवधि की तुलना में 22 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 47.67 अरब डॉलर का एफडीआई आया था।
. अप्रैल से नवंबर, 2020 के दौरान, 43.85अरब अमेरिकी डॉलर का एफडीआई इक्विटी आया है। यह भी वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 8 महीनों में सबसे अधिक निवेश है। जिसमें वर्ष 2019-20 की इसी अवधि की तुलना में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 32.11 अरब डॉलर का एफडीआई इक्विटी निवेश हुआ था।

 

एमजी/एएम/पीएस


(Release ID: 1692803) Visitor Counter : 406