मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
देश में एवियन इन्फ्लुएंज़ा (बर्ड फ़्लू) की स्थिति
Posted On:
20 JAN 2021 6:01PM by PIB Delhi
20 जनवरी 2021 तक 6 राज्यों (केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब) के पोल्ट्री (कुक्कुट) पक्षियों में जबकि 10 राज्यों (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब) में कौव्वे, प्रवासीपक्षियों तथा जंगली पक्षियों में एवियन इन्फ्लुएंज़ा (बर्ड फ़्लू) के प्रकोपकी पुष्टि की गई है।
एवियन इन्फ्लुएंज़ा का संक्रमण डेरा बस्सी औरएसएएस नगर पंजाब से मिले पोल्ट्री नमूनों में पाया गया है। एवियनइन्फ्लुएंज़ा की पुष्टि पंजाब राज्य में (एसएएस नगर और पिंजौर, पंचकूला)कौव्वे में हुई है।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के प्रभावित क्षेत्रों में नियंत्रण और निस्तारीकरण का कार्य चल रहा है।
देशके प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति की निगरानी के लिए गठित केंद्रीय दललगातार प्रभावित स्थलों का दौरा कर रहा है। इस टीम ने महाराष्ट्र के सतारा, लातूर, परभणी और बीड जिलों में प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया।संक्रमण के प्रकोप से प्रभावितों की निगरानी तथा महामारी से संबंधितजानकारी जुटाने का कार्य किया जा रहा है।
एवियन इन्फ्लुएंज़ा 2021 सेनिपटने की तैयारी, नियंत्रण और निस्तारीकरण के लिए संशोधित कार्य योजना केआधार पर राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अपनाए गए नियंत्रणउपायों के बारे में सभी राज्य दैनिक आधार पर विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत कररहे हैं।
विभाग ट्विटर और फेसबुक हैंडल जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मके माध्यम से एवियन इन्फ्लुएंज़ा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिएलगातार प्रयास कर रहा है। इसके अलावा, विभाग के कहने पर नागरिक उड्डयनमंत्रालय ने एवियन इन्फ्लुएंज़ा बीमारी की पुष्टि के लिए एनआईएचएसएडी भोपालतक संदिग्ध नमूने के परिवहन की अनुमति देने के वास्ते एयरलाइंस को सलाहदेने का डीजीसीए से अनुरोध किया है।
एमजी/ एएम/ एन
(Release ID: 1690571)
Visitor Counter : 160