प्रधानमंत्री कार्यालय

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन्ने ने प्रधानमंत्री के मुलाकात की

Posted On: 08 JAN 2021 6:55PM by PIB Delhi

फ्रांस के राष्ट्रपति माननीय इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार श्री इमैनुएल बोन्ने ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच आतंकवाद से मुकाबला, साइबर सुरक्षा, रक्षा एवं रणनीतिक सहयोग इत्यादि क्षेत्रों में भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी में अब तक हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

श्री बोन्ने ने प्रधानमंत्री को सामुद्रिक और बहुस्तरीय सहयोग समेत विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत और फ्रांस के बीच सहयोग के बारे में भी जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ हाल के दिनों में हुई मित्रता पूर्ण बातचीत का स्मरण करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने राष्ट्रपति मैक्रों के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने के उपरांत यथाशीघ्र भारत आने का निमंत्रण भी दिया।

श्री एमैनुएल बोन्ने भारत-फ्रांस रणनीतिक संवाद में भाग लेने के लिए भारत दौरे पर हैं। दोनों देशों के बीच रणनीतिक संवाद 7 जनवरी, 2021 को आयोजित किया गया था।

****

एमजी/एएम/डीटी/एसएस



(Release ID: 1687234) Visitor Counter : 211