इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय

एनआईएक्सआई ने स्थानीय भारतीय भाषाओं में निःशुल्क डोमेन देने का प्रस्तावदिया

Posted On: 08 JAN 2021 2:03PM by PIB Delhi

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनआईएक्सआई) ने घोषणा की कि वह आईएन डोमेन के साथ पंजीयन कराने वाले प्रत्येक आवेदक को अपनी पसंदीदा 22 आधिकारिक भारतीय भाषा में से किसी एक में निःशुल्क आईडीएन  (अंतर्राष्ट्रीय डोमेन नाम) का विकल्प देगा। आवेदक को स्थानीय भाषा में एक ई-मेल भी निःशुल्क मिलेगा। यह प्रस्ताव भारत (आईडीएन) डोमेन नाम को अपनाने और स्थानीय भाषा की सामग्री के प्रसार को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार किया गया है।

यह पेशकश नए डॉट आईएन उपयोगकर्ताओं के लिए मान्य है, जो 31 जनवरी 2021 तक अपना पंजीकरण कराते हैं। यह पेशकश उन वर्तमान उपयोगकर्ताओं के लिए भी है, जो जनवरी,2021 के महीने में अपने डोमेन का नवीनीकरण करेंगे।

एनआईएक्सआई के बारे में

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (एनआईएक्सआई), 2003सेकार्यरत एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो निम्नलिखित गतिविधियों के माध्यम से भारत के नागरिकों के बीच इंटरनेट तकनीक का प्रसार करने के लिए कार्य करता है:

i) इंटरनेट एक्सचेंज, जिसके जरिये विभिन्न आईएसपी में और आईएसपी व सीडीएन के बीच इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान होता है।

ii) भारत के लिए आईएन कंट्री कोड डोमेन और भारत आईडीएन डोमेन का पंजीयन, प्रबंधन और संचालन।

iii) आईआरआईएनएन, इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपीवी4/आईपीवी6) का प्रबंधन और संचालन।

****

एमजी/एएम/एसके



(Release ID: 1687163) Visitor Counter : 346