स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल तथा हरियाणा के एविएन इंफ्लूएंजा प्रभावित जिलों में बहुविषयी टीमों की तैनाती की

Posted On: 06 JAN 2021 5:25PM by PIB Delhi

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एविएन इंफ्लूएंजा प्रभावित केरल के अलपुझा तथा कोट्टयम जिले तथा हरियाणा के पंचकूला जिला में बहुविषयी टीमों की तैनाती की है।

पशुपालन विभाग ने 4 जनवरी 2021 में केरल के अलपुझा तथा कोट्टयम जिलों में मरी हुई बतखों के नमूनों में एविएन इंफ्लूंजा (एच5 एन8) पाये जाने की अधिसूचना जारी की। हरियाणा के पंचकूला जिले में पॉलट्री नमूमों से एविएन इंफ्लूएंजा की रिपोर्ट भी मिली है।

4 जनवरी 2021 को स्वास्थ्य मंत्रालय ने एविएन इंफ्लूएंजा नियंत्रण योजना में राज्य के स्वास्थ्य विभाग को मदद देने के लिए दो बहुविषयी टीमों को प्रभावित जिलों में तैनात किया। इन दोनों टीमों में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली तथा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली के विशेषज्ञ हैं।

6 जनवरी 2021 को एनसीडीसी के निदेशक तथा कोविड-19 नोडल अधिकारी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की उच्चस्तरीय टीम केरल में एविएन इंफ्लूएंजा नियंत्रण कार्य की देखरेख करने तथा इस बीमारी से निपटने में राज्य स्वास्थ्य विभागों को निर्देश देने के लिए की गई है। इसके अतिरिक्त यह उच्चस्तरीय टीम राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा भी करेगी।

झालावाड़, राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के भिंड से कौवों तथा प्रवासी प्रक्षियों में एविएन इंफ्लूएंजा पाये जाने की रिपोर्ट मिली है। पशुपालन विभाग ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार अलर्ट जारी किया है ताकि पोलट्री पक्षियों में बीमारी का पता लगाने में निगरानी तेज की जा सके।

अभी तक एविएन इंफ्लूएंजा का कोई मानवीय मामला नहीं मिला है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।

***

एमजी/एएम/एजी/ओपी


(Release ID: 1686614) Visitor Counter : 264