रक्षा मंत्रालय
भारतीय सेना में स्वदेशी सेतु प्रणाली का अधिष्ठापन
Posted On:
30 DEC 2020 5:08PM by PIB Delhi
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में तथा निजी उद्योगों और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के साथ करीबी सहयोग से भारतीय सेना ने 10 मीटर लंबाई के कम समय में तैयार तीन सेतु शामिल किए। इनको लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के तालेगांव केंद्र में दिनांक 29 दिसंबर 2020 को औपचारिक रूप से सौंपा गया।
यह उपकरण सैन्य कार्रवाइयों के दौरान हमारी सेना को तेज़ी से आवागमन संबंधी सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता को पूरा करेंगे।
यह उपलब्धि देश में ही डिज़ाइन, विकसित और तयशुदा समय में सौंपा गये इस सेतु की आपूर्ति विदेश में निर्मित उपकरणों पर हमारे सैन्य बलों की निर्भरता को कम करने की दिशा में एक कदम है। सभी हिस्सेदारों ने चुनौतियों का मुकाबला करने हेतु एवं सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की पहल के सपने- जिसका उद्देश्य भारतीय सेना की रक्षा आवश्यकताओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना है- को साकार करने की दिशा में समन्वित प्रयास किए हैं।
एमजीएएम/एबी/डीसी
(Release ID: 1685085)
Visitor Counter : 143