उप राष्ट्रपति सचिवालय

उपराष्ट्रपति ने स्वदेशी वैक्सीन के विकास की ताजा स्थिति पर विचार-विमर्श किया


भारत बायोटेक के अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की

उपराष्ट्रपति ने विश्वस्तरीय उत्पादों को बनाने के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी के महत्व पर जोर दिया

Posted On: 25 DEC 2020 3:06PM by PIB Delhi

भारत बायोटेक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एल्ला और संयुक्त प्रबंध निदेशक श्रीमती सुचित्रा एल्ला ने आजहैदराबाद मेंउपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू से मुलाकात की।

इस मुलाकात में स्वदेशी वैक्सीन की स्थिति और इसे भारत व विश्व के शेष हिस्सों में उपलब्ध कराने की योजनाओं के बारे में बातचीत हुई। इसवैक्सीन को भारत बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर)- राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान (एनआईवी) के सहयोग से विकसित किया गया है। इस स्वदेशी वैक्सीन को भारत बायोटेक के बीएसएल-3 (बायो-सेफ्टी लेवल 3) जैव-रोकथामइकाई में विकसित और निर्मित किया गया है।

हाल ही में, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत बायोटेक का दौरा किया था और कोवैक्सीन की स्थिति की समीक्षा की थी। इसके बाद विभिन्न राष्ट्रों के 70 राजदूतों और उच्चायुक्तों ने हैदराबाद के जीनोम वैली स्थित भारत बायोटेक के संयंत्र का दौरा किया।

इस बातचीत के दौरान, उपराष्ट्रपति ने स्वदेशी विश्वस्तरीय उत्पादों के निर्माण में सार्वजनिक निजी भागीदारी के महत्व पर जोर दिया और आईसीएमआर तथा भारत बायोटेक के बीच साझेदारी की सराहना की।

****

एमजी/एएम/एसके


(Release ID: 1683715) Visitor Counter : 270