सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

एनबीसीएफडीसी और अपोलो मेडस्किल्स ने एनबीसीएफडीसी के सह-वित्तपोषण का उपयोग करते हुए अन्य पिछड़े वर्ग समुदायों और आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों से संबंधित नर्सों, फार्मासिस्टों को टीका लगाने के प्रशिक्षण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए



Posted On: 24 DEC 2020 4:36PM by PIB Delhi

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) और अपोलो मेडस्किल्स ने एनबीसीएफडीसी के सह-अनुदान का उपयोग करते हुए अन्य पिछड़े वर्ग समुदायों और आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों से संबंधित नर्सों और फार्मासिस्टों को टीका लगाने के लिए प्रशिक्षण देने हेतु आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस दिशा में कौशल में वृद्धि के लिए 9 दिनों तक दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण को भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय द्वारा जारी परिचालन दिशानिर्देश पाठ्यक्रम के अनुरूप ई-शिक्षण और भौतिक कार्यशालाओं दोनों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

इस समझौते के तहत अगले कुछ महीनों में कई हजार लोगों को प्रशिक्षित किए जाने की उम्मीद है ताकि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए भारत के टीकाकरण प्रस्ताव के अनुसार करोड़ों की जनसंख्या को टीका लगाने में यह प्रशिक्षित कर्मी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। इस समझौते पत्र पर अपोलो मेडस्किल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. श्रीनिवास राव और एनबीसीएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री के. नारायण की उपस्थिति में एनबीसीएफडीसी के डीजीएम श्री सुरेश कुमार शर्मा और अपोलो मेडस्किल्स के व्यावसायिक विकास और कॉर्पोरेट संबंध के प्रमुख श्री विशाल सिन्हा ने हस्ताक्षर किए।

***

एमजी/एएम/एसएस/डीसी



(Release ID: 1683564) Visitor Counter : 130