पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

नवंबर, 2020 में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन की मासिक रिपोर्ट

Posted On: 22 DEC 2020 10:35AM by PIB Delhi

1- कच्‍चे तेल का उत्‍पादन

नवंबर 2020 में कच्‍चे तेल का उत्‍पादन 2486.01 टीएमटी (हजार मीट्रिक टन) का हुआ, जो तय मासिक लक्ष्‍य से 7.25 % कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि (नवंबर, 2019 ) में हुए उत्‍पादन के मुकाबले 4.91 फीसदी कम है। अप्रैलनवंबर, 2020 के दौरान कच्‍चे तेल का कुल उत्‍पादन 20426.50 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से 5.28 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन के मुकाबले 5.98 फीसदी कम है। ईकाई-वार और राज्य-वार कच्चे तेल का उत्‍पादन अनुलग्नक-I में दर्शाया गया है। नवंबर, 2020 में कच्‍चे तेल का ईकाई-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल- नवंबर 2020 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका-1 में दर्शाया गया है।

तालिका-1: कच्‍चे तेल का उत्‍पादन (टीएमटी में)

तेल कंपनी

लक्ष्य

नवंबर (माह)

अप्रैल- नवंबर(संचयी)

2020-21 (अप्रैल- नवंबर)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन (प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन (प्रतिशत में)

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

ओएनसीजी

20931.54

1739.06

1647.62

1673.23

98.47

14022.87

13508.55

13638.31

99.05

ओआईएल

3268.00

273.97

243.20

260.17

93.47

2115.91

1985.34

2147.01

92.47

पीएससी फील्ड्स

8265.00

667.41

595.19

680.91

87.41

5426.93

4932.62

5939.42

83.05

कुल

32464.53

2680.44

2486.01

2614.31

95.09

21565.71

20426.50

21724.74

94.02

नोट: 1. वर्ष 2020-21 के लिए लक्ष्य अनंतिम है, अंतिम रूप देना अभी बाकी है। *: अनंतिम

2. पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है।

 

ग्राफ-1 कच्‍चे तेल का मासिक उत्‍पादन

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001Q830.png

यूनिटवार उत्‍पादन का ब्‍यौरा और उत्‍पादन में कमी के कारणों का उल्‍लेख नीचे किया गया है:

1- नवंबर, 2020 में ओएनजीसी ने नामजद ब्‍लॉक में 1647.62 टीएमटी कच्‍चे तेल का उत्‍पादन किया जो मासिक लक्ष्‍य से  5.26  प्रतिशत कम है और नवंबर, 2019 में हुए उत्‍पादन की तुलना 1.53 फीसदी कम है। अप्रैल-नवंबर, 2020 के दौरान ओएनजीसी द्वारा कुल कच्चे तेल का उत्पादन 13508.55 टीएमटी था, जो कि लक्ष्य से 3.67 % कम है औऱ पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अवधि और उत्पाद के लिए लक्ष्य की तुलना में और 0.95 % कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नानुसार हैं:

v.डब्ल्यूओ 16 क्लस्टर से उत्पादन की योजना एमओपीयू (सागर सम्राट) में देरी के कारण महसूस नहीं की जा सकी क्योंकि जीपीसी यार्ड अबूधाबी में संचालन कोविड 19/ लॉकडाउन के कारण प्रभावित रहा।

v.कोविड 19 की वजह से जारी प्रतिबंधों के कारण इएसपी की अनुपलब्धता रही जिससे रत्ना क्षेत्र में नए कुओं से उत्पादन की योजना प्रभावित हुई।

v.स्थापना के दौरान D-30-2 प्लेटफ़ॉर्म जैकेट के टॉपिंग के कारण क्लस्टर -8 परियोजना से नए कुओं से उत्पादन की योजना प्रभावित हुई है और बाद में कोविड के कारण नए प्लेटफार्मों की स्थापना में और देरी हो रही है।

2- आईओएल का नवंबर 2020 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 243.20 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 8.28 प्रतिशत तथा नवंबर 2019 की तुलना में  6.53 प्रतिशत कम रहा। अप्रैल- नवंबर 2019-20 के दौरान ओआईएल का कच्चे तेल का संचयी उत्पादन 1985.34 टीएमटी था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान के संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 6.17  % और 7.53 % कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

 

v.कुओं, ड्रिलिंग कुओं और पुराने कुओं पर काम बंद होने से नियोजित योगदान से कम।

v.स्थानीय लोगों और संघों आदि द्वारा बंद, हड़ताल, विरोध / आंदोलन आदि के के कारण बंद या नाकेबंदी।

3- निजी/ संयुक्त उपक्रम की सार्वजनिक क्षेत्र कंपनियों द्वारा नवंबर 2020 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 595.19 टीएमटी रहा। जो मासिक लक्ष्य से 10.82 प्रतिशत और नवंबर 2019 की तुलना में 12.59 प्रतिशत कम था। इन कंपनियों का संचयी कच्चा तेल उत्पादन अप्रैल- नवंबर 2020 के दौरान 4932.62 टीएमटी था। जो अवधि के तय लक्ष्य से  9.11 फीसदी कम हैं और पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 16.95 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • आरजे -ओएन- 90/1 (सीईआईएल): (1) मंगला- हाइड्रोलिक सबमर्सिबल पंप में खराबी की वजह से उत्पादन में कमी, नए इंजेक्टर (मंगला) के हुक-अप में देरी, पॉलिमर इंजेक्शन (ऐश्वर्या) के देरी से उत्पादन शुरू, पानी की अधिक कटौती (सरस्वती), प्रवाह (गुडा) को रोकना।
  • सीबी-ओएनएन -2003 / 1 (ओएनजीसी): कोविड -19 के कारण उत्पादन कम है। जिसके परिणामस्वरूप नए कुओं की खुदाई में देरी और इस कारण कच्चे तेल के उत्पादन में कमी।
  • सीबी-ओएनएन -2004 / 2 (ओएनजीसी):  पहले और दूसरे वित्त वर्ष 2020-21 में योजना के अनुसार कुओं की खुदाई नहीं की जा सकी
  • सीबी-ओएनएन -2000 / 1 (जीएसपीसी): जलाशय के मुद्दों और कुओं के बंद होने के कारण कम उत्पादन।

2- प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन

नवंबर, 2020 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन 2331.25 एमएमएससीएम (मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) का हुआ, जो इस महीने के लिए तय लक्ष्‍य के मुकाबले 20.56 फीसदी कम है और नवंबर, 2019 में हुए वास्‍तविक उत्‍पादन की तुलना में 9.06 फीसदी कम है। अप्रैल-नवंबर, 2020 के दौरान प्राकृतिक गैस का कुल उत्‍पादन 18704.02  एमएमएससीएम का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्‍य से 14.79 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्‍पादन के मुकाबले 11.81 फीसदी कम है। इकाई-वार और राज्य-वार कच्चे तेल का उत्पादन अनुलग्नक-IIमें दर्शाया गया है। नवंबर, 2020 में प्राकृतिक गैस का इकाई-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-नवंबर, 2020 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका-2 में और महीने के अनुसार ग्राफ-2 में दर्शाया गया है।

तालिका-2: प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन (एमएमएससीएम)

तेल कंपनी

लक्ष्य

नवंबर (माह)

अप्रैल-नवंबर (संचयी)

2020-21 (अप्रैल- नवंबर)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

ओएनजीसी

24437.08

2005.53

1823.53

1893.85

96.29

16299.03

14686.59

15919.91

92.25

ओआईएल

3181.54

276.29

203.91

228.20

89.36

2126.41

1668.20

1851.81

90.08

पीएससी फील्‍ड्स

6826.82

652.73

303.81

441.36

68.84

3524.72

2349.23

3437.85

68.33

कुल

34445.44

2934.54

2331.25

2563.40

90.94

21950.17

18704.02

21209.56

88.19

नोट: 1- वर्ष 2020-21 के लिए लक्ष्य अनंतिम है, अंतिम रूप दिया जा रहा है। *: अनंतिम

2. पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है।

ग्राफ-2: प्राकृतिक गैस का मासिक उत्‍पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002IFEU.png

1- नवंबर, 2020 में ओएनजीसी ने 1823.53 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन किया जो नवंबर 2019 की तुलना में  9.07  प्रतिशत और लक्ष्य से  3.71 प्रतिशत कम है। अप्रैल- नवंबर 2020 के दौरान ओएनजीसी ने कुल मिलाकर  14686.59  एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन किया जो तय लक्ष्‍य से 9.89 प्रतिशत कम है, और साथ ही पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन की तुलना में भी 7.75 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

v. 24.09.20 को हजीरा प्लांट के बंद होने के बाद के सामान्यीकरण के कारण पश्चिमी अपतटीय में गैस कुओं को बंद करना।

v. एमओपीयू में देरी के कारण डब्ल्यू ओ 16 क्लस्टर से कम गैस उत्पादन और कोविड -19 की वजह से समुद्री कनेक्शन व नौकरियों में देरी के कारण बासेन क्षेत्र में नए उप-कुओं से नियत लाभ की प्राप्ति नहीं हो पाई है।

v. कुछ जलाशय से संबंधित मुद्दों के कारण ईओए में वसिष्ठ / एस 1 कुओं से नियोजित उत्पादन कम हुआ है।

2- नवंबर 2020 के दौरान ओआईएल द्वारा प्राकृतिक गैस का उत्पादन 203.91 एमएमएससीएम रहा जो मासिक लक्ष्य की तुलना में  26.20प्रतिशत तथा नवंबर 2019 की तुलना में  10.64प्रतिशत कम है। अप्रैल- नवंबर 2020 के दौरान ओआईएल का संचयी प्राकृतिक गैस उत्पादन 1668.20एमएमएससीएम था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 21.55% और 9.92           प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

v. प्रमुख ग्राहकों द्वारा गैस की कम मांग।

v. स्थानीय लोगों और संघों आदि द्वारा हड़ताल, विरोध / आंदोलन आदि के बाद बंद / नाकेबंदी।

3- निजी/ संयुक्त उपक्रम द्वारा नवंबर 2020 के दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन 303.81 एमएमएससीएम था जो मासिक लक्ष्य से 53.46 प्रतिशत और नवंबर 2019 की तुलना में 31.16 प्रतिशत कम था। निजी कंपनियों/ संयुक्त उपक्रमों का संचयी कच्चा तेल उत्पादन अप्रैल-नवंबर 2020 के दौरान 2349.23 एमएमएससीएम था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 33.35 प्रतिशत और 31.67प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

v. केजी-डीब्ल्यूएन-98/3 (आरआईएल):  कोविड 19 महामारी के कारण आर-सीरीज डी -34 उत्पादन शुरू होने में देरी हुई और  इसे शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं

v.आरजे-ऑन/6 (एफईएल): पावर प्लांट के ग्राहकों ने गैस की कमी को और कम कर दिया है क्योंकि गैस टर्बाइन में से एक आपातकालीन शटडाउन पर है।

v.आरजे-ओएन -90 / 1 (सीईआईएल) (राजस्थान ब्लॉक):  आरडीजी - कोविड 19 के कारण नए रागेश्वरी डीप गैस संयंत्र में देरी

v.केजी- डीडब्ल्यूएन- 98/2 (यू-3बी):कुओं से कम गैस का उत्पादन, क्योंकि कुओं से पानी का उत्पादन बढ़ने के कारण चोक की कमी होती है। (ओएनजीसी)

v.रानीगंज पूर्व (ईएसएसएआर): गेल पाइपलाइन बंद होने और सीमित बिक्री के कारण उत्पादन घट गया।

3-कच्चा तेल प्रसंस्कृत (प्रसंस्‍कृत कच्‍चे तेल की दृष्टि से)

नवंबर 2020 में कच्चा तेल प्रसंस्कृत में उत्‍पादन   20781.77  टीएमटी का हुआ जो इस महीने के लिए तय लक्ष्‍य के मुकाबले 1.57  फीसदी कम है और नवंबर, 2020 में हुए उत्‍पादन की तुलना में  5.11 प्रतिशत कम है। अप्रैल- नवंबर, 2020 के दौरान कुल संचयी उत्‍पादन 139337.10 टीएमटी का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्‍य से 15.94 प्रतिशत कम है, और साथ ही पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्‍पादन के मुकाबले  17.82 प्रतिशत कम है। रिफाइनरी-वार उत्पादन विवरण अनुलग्नक-III और अनुलग्नक -IV में दर्शाया गया है। नवंबर, 2020 में में रिफाइनरियों में कंपनी-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल - नवंबर 2019-20 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका 3 और महीने के अनुसार ग्राफ-3 में दर्शाया गया है।

तालिका 3: कच्चा तेल प्रसंस्कृत (प्रसंस्‍कृत कच्‍चे तेल की दृष्टि से) (टीएमटी)

तेल कंपनी

लक्ष्य

नवंबर (माह)

अप्रैल-नवंबर (संचयी)

2020-21 (अप्रैल- मार्च)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

सीपीएसई

148031.12

12223.69

12191.32

12572.54

96.97

96410.26

77587.58

96230.25

80.63

आईओसीएल

72499.86

6049.23

6209.68

6090.08

101.96

47700.91

38771.00

46952.98

82.57

बीपीसीएल

30499.95

2629.42

2584.71

2700.98

95.70

20518.21

15365.83

20585.96

74.64

एचपीसीएल

17867.47

1067.63

1419.24

1520.37

93.35

11175.45

10741.22

11393.18

94.28

सीपीसीएल

9000.00

900.00

729.45

788.63

92.50

5370.00

4838.02

6688.48

72.33

एनआरएल

2700.00

222.00

230.12

118.71

193.85

1804.00

1730.72

1759.48

98.37

एमआरपीएल

15400.00

1350.00

1011.44

1346.26

75.13

9800.00

6089.40

8791.63

69.26

ओएनजीसी

63.83

5.42

6.69

7.53

88.82

41.69

51.39

58.55

87.78

संयुक्‍त उद्यम (जेवी)

14772.00

640.00

1631.92

1730.29

94.31

9175.00

10871.81

13141.41

82.73

बीओआरएल

7800.00

640.00

593.93

657.83

90.29

5200.00

3666.24

5103.57

71.84

एचएमईएल

6972.00

0.00

1038.00

1072.46

96.79

3975.00

7205.57

8037.85

89.65

निजी

89515.16

7597.78

6958.53

7597.78

91.59

60183.37

50877.70

60183.37

84.54

आरआईएल

68894.99

5939.81

5482.03

5939.81

92.29

46340.49

39922.60

46340.49

86.15

एनईएल

20620.18

1657.97

1476.50

1657.97

89.05

13842.89

10955.10

13842.89

79.14

कुल

252318.28

20461.47

20781.77

21900.62

94.89

165768.63

139337.10

169555.04

82.18

नोट: 1- वर्ष 2020-21 के लिए लक्ष्य अनंतिम है, अंतिम रूप दिया जा रहा है। *: अनंतिम

2. पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है।

तालिका 3: कच्चा तेल प्रसंस्कृत में मासिक उत्‍पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0031I51.png

3.1 नवंबर, 2020 के दौरान सीपीएसई रिफाइनरियों का उत्पादन 12191.32 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से  0.26 प्रतिशत तथा नवंबर 2019 की तुलना में 3.03 प्रतिशत कम था। अप्रैल- नवंबर 2019 के दौरान सीपीएसई का संचयी उत्पादन 77587.58 टीएमटी रहा। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 19.52 % और 19.37 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नानुसार हैं:

v.आईओसीएल- कोयाली और मथुरा: कोविड प्रभाव के कारण कम उत्पाद की मांग की वजह से क्रूड संसाधित प्रभावित।

v.आईओसीएल के- डिगबोई: योजनाबद्ध तरीके से बंद होने के कारण क्रूड का उत्पादन कम

v.बीपीसीएल-कोच्चि: वीजीओ हाइड्रो-ट्यूरेट यूनिट के आपातकालीन बंद होने के कारण क्रूड उत्पादन में कमी।

v.एचपीसीएल-मुंबई: माध्यमिक इकाइयों के अनियोजित बंदी के कारण क्रूड उत्पादन में कमी

v.सीपीसीएल-मनाली और एमआरपीएल- मेंगलुरु: कोवि-19 लॉकडाउन के प्रभाव के कारण कम मांग हुई जिसके परिणामस्वरूप उत्पादन में कमी।

v.एनआरएल-नुमालीगढ़: घरेलू आवंटन के अनुरूप क्रूड उत्पादन कम हुआ।

3.2 संयुक्त उपक्रम रिफाइनरियों में नवंबर 2020 के दौरान के कच्चा तेल प्रसंस्कृत का उत्पादन 1631.92 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 154.99 प्रतिशत अधिक था लेकिन नवंबर 2019 की तुलना में  5.69 प्रतिशत कम था। अप्रैल-नवंबर 2020 के दौरान कच्चे तेल का संचयी उत्पादन 10871.81 टीएमटी रहा। जो संचयी लक्ष्य से  18.49 अधिक था लेकिन पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से 17.27 प्रतिशत कम है।

3.3 निजी रिफाइनरियों में नवंबर 2020 के दौरान 6958.53 टीएमटी उत्पादन हुआ। जो नवंबर 2019 की तुलना में 8.41 प्रतिशत कम है। अप्रैल-नवंबर 2019-20 के दौरान निजी रिफाइनरियों का संचयी उत्पादन 50877.70 टीएमटी था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के सकल लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः समान 15.46 प्रतिशत कम था।

4- पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन

 

नवंबर 2020 में पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन  21425.49 टीएमटी का हुआ जो इस महीने के लिए तय लक्ष्‍य के मुकाबले 1.79  फीसदी अधिक है और नवंबर, 2019 में हुए उत्‍पादन की तुलना में  1.79 प्रतिशत कम है। अप्रैल- नवंबर, 2020 के दौरान कुल संचयी उत्‍पादन 147590.55  टीएमटी का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्‍य से 12.89  प्रतिशत कम है, और साथ ही पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्‍पादन के मुकाबले 14.87 प्रतिशत कम है। इकाई-वार उत्पादन अनुलग्नक-V में दर्शाया गया है। नवंबर, 2020 में में रिफाइनरियों में कंपनी-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले नवंबर, 2020 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका 4 और महीने के अनुसार ग्राफ-4 में दर्शाया गया है।

1- नवंबर, 2020 के दौरान ओआईएल रिफाइनरियों द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 21047.82 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 1.93 प्रतिशत ज्यादा तथा नवंबर 2019 की तुलना में 4.82 प्रतिशत कम था। अप्रैल-नवंबर 2020 के दौरान ओआईएल रिफाइनरियों द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का संचयी उत्पादन 144762.79 टीएमटी रहा। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 12.96 फीसदी और 14.94 फीसदी कम है।

2 नवंबर, 2020 के दौरान फ्रैक्शीनेटर्स द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 377.68 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 5.67 प्रतिशत तथा नवंबर 2019 की तुलना में  5.73 प्रतिशत कम था। अप्रैल- नवंबर 2020 के दौरान  फ्रैक्शीनेटर्स  द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का संचयी उत्पादन 2827.76 टीएमटी रहा। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए संचयी लक्ष्य और उत्पादन  से क्रमशः    9.13 प्रतिशत और 11.12 प्रतिशत कम है।

तालिका 4: पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन (टीएमटी)

तेल कंपनी

लक्ष्य

नवंबर (माह)

अप्रैल-नवंबर (संचयी)

2020-21 (अप्रैल- मार्च)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

सीपीएसई

139203.86

11496.63

11512.94

11860.20

97.07

90701.66

73499.48

90669.39

81.06

आईओसीएल

68912.87

5747.30

5899.48

5810.17

101.54

45335.10

37164.70

44640.70

83.25

बीपीसीएल

28965.13

2501.41

2474.28

2603.91

95.02

19501.93

14752.21

19517.69

75.58

एचपीसीएल

16438.97

976.36

1336.30

1369.33

97.59

10278.97

10003.08

10556.45

94.76

सीपीसीएल

8278.87

835.00

690.61

705.09

97.95

4910.99

4447.30

6128.25

72.57

एनआरएल

2660.91

218.71

239.74

111.13

215.74

1778.80

1758.40

1698.07

103.55

एमआरपीएल

13887.11

1212.76

866.12

1253.50

69.10

8856.69

5324.51

8073.61

65.95

 

ओएनजीसी

60.00

5.10

6.42

7.08

90.65

39.19

49.28

54.63

90.21

संयुक्‍त उद्यम (जेवी)

13590.40

570.92

1495.05

1670.89

89.48

8421.60

10107.24

12333.57

81.95

बीओआरएल

6958.40

570.92

531.43

608.03

87.40

4639.60

3191.20

4671.42

68.31

एचएमईएल

6632.00

0.00

963.62

1062.86

90.66

3782.00

6916.05

7662.15

90.26

निजी

102154.50

8581.66

8039.83

8581.66

93.69

67185.50

61156.07

67185.50

91.03

आरआईएल

82374.12

7042.15

6536.54

7042.15

92.82

53958.26

50562.50

53958.26

93.71

एनईएल

19780.38

1539.50

1503.28

1539.50

97.65

13227.24

10593.57

13227.24

80.09

कुल रिफाइनरी

254948.76

20649.21

21047.82

22112.74

95.18

166308.77

144762.79

170188.47

85.06

फ्रैक्शीनेटर्स

4572.73

400.36

377.68

400.62

94.27

3111.84

2827.76

3181.64

88.88

कुल

259521.49

21049.57

21425.49

22513.36

95.17

169420.61

147590.55

173370.11

85.13

नोट: 1- वर्ष 2020-21 के लिए लक्ष्य अनंतिम है, अंतिम रूप दिया जा रहा है। *: अनंतिम

2. पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है।

ग्राफ 4: पेट्रोलियम उत्पादों का मासिक रिफाइनरी उत्पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004QDSR.png

अनुलग्नक-I देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक-II देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक-III देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक-IV देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक-V देखने के लिए यहां क्लिक करें

एमजी/ एएम/ केजे



(Release ID: 1682727) Visitor Counter : 267