सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

श्री नितिन गडकरी ने तेलंगाना में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 765 किलोमीटर लंबी 14 राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया; उन्‍होंने कहा,राज्य के सभी जिले जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ जाएंगे


पिछले 6 वर्षों के दौरान तेलंगाना में 17,617 करोड़ रुपये की लागत वाले 1918 किलोमीटर लम्‍बे 59 सड़क निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई है

राज्य के लिए सीआरआईएफ के तहत अब तक 2,436 करोड़ रुपये स्‍वीकृत किये गए हैं जिनमें से1483 करोड़ रुपये पहले ही जारीकर दिए गए हैं

Posted On: 21 DEC 2020 3:00PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज तेलंगाना में वर्चुअल माध्‍यम से 14 राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 13,169 करोड़ रुपये लागतवाली 765.663 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माणभी शामिल है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री जी किशन रेड्डी, जनरल डॉ. वीके सिंह, तेलंगाना के सड़क और भवन, विधायी कार्य एवं आवासन मंत्री श्री वेमुला प्रशांत रेड्डी, तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष श्री पोचराम श्रीनिवास रेड्डी, सांसदों और विधायकों के साथ-साथ केन्‍द्र और राज्‍य केवरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0019CT3.jpg

तेलंगाना में 21दिसंबर 2020 को 14 राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के वर्चुअल कार्यक्रम का वीडियो फोटोग्राफ

इस अवसर पर श्री गडकरी ने बताया कि पिछले 6 वर्षों के दौरान तेलंगाना में 17,617 करोड़ रुपये की लागत वाली 1918 किलोमीटर अनुमोदित लम्‍बीकुल 59 सड़कों के निर्माण कार्यों की मंजूरी दी गई है। इनमें से 15,689 करोड़ रुपये लागत वाली 1,782 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण की स्‍वीकृति पहले ही दी जा चुकी है। उन्होंने कहाकिआज राज्य के लगभग सभी 33 जिले राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ गए हैं। बाकी बचे पेद्दापल्ली जिले को भी जल्द ही सड़क नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। उन्‍होंने कहाकिराज्य में पिछले 6 वर्षों के दौरान राष्‍ट्रीय राजमार्गों की लम्‍बाई में 55.71 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस अवधि के दौरान राष्‍ट्रीय राजमार्गों की लम्‍बाई में लगभग 1400 किलोमीटर बढ़ोतरी हुई है। सीआरआईएफ योजना के तहतराज्य के लिए अब तक 2,436 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है, जिसमें से 1483 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002U6GM.jpg

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी 21 दिसंबर 2020 को तेलंगाना में 14 राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्‍यास के वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

श्री गडकरी ने बताया कि तेलंगाना में वर्ष 2014-15 से 4793 करोड़ रुपये की 841 किलोमीटर लम्‍बी सड़कों का निर्माण हुआ। 13,012 करोड़ रुपये लागत की अन्‍य 809 किलोमीटर लम्‍बी सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान8,957 करोड़ रुपये की लागत वाली328 किमी लम्‍बी सड़कों के निर्माण की13 प्रमुख परियोजनाओं कानिर्माण कार्य सौंपे जाने के लिए प्रस्‍तावित है। 2,339 करोड़ रुपये लागत की 192 किलोमीटर लम्‍बी सड़कों के निर्माण की तीन बड़ी परियोजनाओं की बोली की प्रक्रिया चल रही है। 27,116 करोड़ रुपये की कुल लागत वाले 1422 किलोमीटर लम्‍बे 21 राष्‍ट्रीय राजमार्ग के डीपीआर तैयार करने का काम विभिन्न चरणों में है। इन कार्यों के वित्त वर्ष 2024-25 तक पूरा होने की संभावना है।

श्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नये भारत के विजन के अनुरूपभारतमाला परियोजनाजैसी पहलों के माध्‍यम से विश्‍वस्‍तरीय परिवहन बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी गई है। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा बुनियादी ढांचे का विकास कार्यक्रम है। इस परियोजना को कुशल माल ढुलाई और यात्री आवाजाही को सक्षम बनाने के लिए मुख्‍य मूल-गंतव्‍य स्‍थलों के बीच माल यातायात की आवाजाही के वैज्ञानिक अध्‍ययन के माध्‍यम से तैयार किया गया था। तेलंगाना राज्य में भारतमालापरियोजना के तहत विकास के लिए 1,730 किलोमीटर लम्‍बी परियोजनाओं की पहचान की गई है। ऐसी 14 परियोजनाओं में से423 किलोमीटर लम्बाई की 9 परियोजनाओं का निर्माण कार्य सौंपा जा चुका है। इन परियोजनाओं की निर्माण लागत 7,400 करोड़ रुपयेहै।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00370G6.jpg

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्‍य मंत्री जनरल वी. के. सिंह 21 दिसंबर 2020 को तेलंगाना में 14 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्‍यास के वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

तेलंगाना में मौजूदा गलियारे में यातायात को आसान बनाने, यात्रा में लगने वाले समय और लागत को कम करने तथा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ग्रीनफील्ड और पहुंच-नियंत्रित गलियारे के विकास की भी योजना बनाई गई है। इसमें निम्‍नलिखित शामिल हैं:

  • सूरत, अहमदनगर, सोलापुर, कुरनूल, चेन्नई (तेलंगाना में 75 किमी लंबाई)
  • सूर्यपेट - खम्मम - देवरपल्ले (तेलंगाना में 164 किमी लंबाई)
  • इंदौर - हैदराबाद (तेलंगाना में 136 किमी लंबाई)

इन गलियारों के निर्माण से मौजूदा मार्गों पर यातायात में आसानी होगी और इनसे यात्रा में लगने वाले समय तथा ईंधन की खपत में कमी के कारण अधिक बचत होगी और इससे कार्बन फुटप्रिंट घटाने में भी मदद मिलेगी। यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए गलियारों में विविध सड़क मार्ग सुविधाओं का विकास भी किया जा रहा है। गलियारों की पूरी पहुंच की योजना बनाई गई है, जिससे यात्रा करने वालों की गतिशीलता और सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी। इन गलियारों के विकास से व्‍हाइट कॉलर और ब्‍लू-कॉलर दोनों तरह के रोजगार पैदा होगीऔर इससे अर्थव्यवस्था को आवश्‍यक बढ़ावा मिलेगा।

श्री गडकरी ने राज्य से आर्थिक उत्पादकता के लिएकृषि मेंविविधतालाने का आह्वान किया। उन्होंने कहाकिदेश में पहले ही चीनी और चावल काअत्‍याधिक उत्पादन हो रहा है और सरकार के पास इनका पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। अधिशेष भंडार से इथेनॉल बनाया जा सकता है जिसका वाहनों के लिए वैकल्पिक ईंधन के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहाकिइससे न केवल किसानों की आय में सुधार होगा, बल्कि यह देश के लिए ईंधन का स्वदेशी संसाधन स्रोत भी होगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004G9QO.jpg

तेलंगाना के सड़क और भवन, विधायी कार्य एवं आवासन मंत्री श्री वेमुला प्रशांत रेड्डी 21 दिसंबर2020 को तेलंगाना में 14 राष्ट्रीयराजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

      

राष्ट्र को समर्पित किए जाने और शिलान्यास के लिए परियोजनाओं की सूची

 

क्र. सं.

परियोजना का नाम

लंबाई (किमी में)

लागत (करोड़ रुपये में)

राष्ट्र को समर्पित

एनएच परियोजनाएं

1.

एनएचडीपी चरण-4 के अंतर्गत तेलंगाना राज्य में एनएच- 163 (पुरानी संख्या 202) के यादगिरि-वारंगल भाग के किमी 54/000से150/000 तक 4 लेनिंग को ईपीसी मोड में लागू किया जाना है

99

1890

2.

एनएचडीपी-4 के अंतर्गत तेलंगाना राज्य के जिले सूर्यापेट और नलगोंडा जिले में ईपीसी आधार पर एनएच-365 के किमी 0/0से 72/6तक पेव्ड शोल्डर्स के साथ 2 लेन का पुनर्वास और सुधार

66.56

605.08

3.

तेलंगाना राज्य (कार्य संख्या एनएच-765डी-टीएस-2017-18- 45) में मेडक और मलकाजगिरि जिले में ईपीसी मोड से हैदराबाद आउटर रिंग रोड से एनएच-765डी के मेडक सेक्शन तक मौजूदा किमी 15.970 (डिजाइन किमी 0.0) से मौजूदा किमी 78.70 (डिजाइन किमी 62.92) तक पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन का 4 लेन में पुनर्वास और सुधार।

62.92

426.52

4.

तेलंगाना राज्य (कार्य संख्या एनएच-163-टीएस-2017- 034), जिला विकाराबाद और नारायणपेट में ईपीसी मोड पर एनएच- 163 के मन्नेगुडा-रावुलापल्ली के किमी 59.500 से किमी 132.033 किमी तक पेव्ड शोल्डर्स के साथ 2 लेन का चौड़ीकरण।

72.53

359.27

5.

तेलंगाना (कार्य संख्या-163-टीएस- 2017-18-41) में ईपीसी मोड पर एनएच-163 के आत्माकुर से पसरा सेक्शन तक किमी 159/0 से 165/4 और 186/0 से 215/0 तक मौजूदा 2 लेन से पेव्ड शोल्डर्स के साथ 2 लेन का चौड़ीकरण और मजबूत बनाना।

34.690

230.03

6.

तेलंगाना (कार्य संख्या एनएच-353सी-टीएस-2017-18- 42) में ईपीसी मोड पर एनएच-353सी के महादेवपुर में किमी 25/0 से किमी 59/2 (डिजाइन सीएच. किमी 25.467 से 59.200) तक मौजूदा कैरिजवे का पेव्ड शोल्डर्स के साथ 2 लेन में चौड़ीकरण और मजबूत बनाना।

33.733

206.13

 

एनएच परियोजनाओं का ई-शिलान्यास

7.

भारतमाला परियोजना के अंतर्गत तेलंगाना राज्य में हाइब्रिड एन्युटी मोड पर एनएच-365 बीबी (पुराने एसएच-42) (डिजाइन लंबाई- 58.626 किमी) के सूर्यापेट (एनएच-65 का डिजाइन सीएच 0.420/मौजूदा किमी 128.500) से खम्मम(डिजाइन सीएच 59.046/पुराने एसएच42 का मौजूदा किमी 50.750) तक 4 लेनिंग।

 

58.63

 

2054.29

8.

तेलंगाना राज्य में हाइब्रिड एन्युटी मोड पर एनएच-363 के मनचेरियल (डिजाइन किमी 00.000/ मौजूदा किमी 251.900) से रेपल्लावड़ा (डिजाइन किमी 42.000/मौजूदा किमी 288.510)(डिजाइन लंबाई 42.00 किमी) तक की 4 लेनिंग।

 

42.00

 

1556.12

9.

तेलंगाना राज्य में हाइब्रिड एन्युटी मोड-पैकेज-2 में एनएच-161 पर रामसनपल्ले ग्राम (डिजाइन किमी 39.980/ वर्तमान किमी 44.757) से मंगलूर ग्राम (डिजाइन किमी 86.788/ मौजूदा किमी 91.350) (डिजाइन लंबाई- 46.808 किमी) तक की 4 लेनिंग

 

46.81

 

1551.27

 

क्र. सं.

परियोजना का नाम

लंबाई (किमी में)

लागत (करोड़ रुपये में)

10.

भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्युटी मोड- पैकेज- 1 में तेलंगाना राज्य में एनएच-161 पर कांदी (डिजाइन किमी 0.000) (एनएच-65 के 498.250 किमी) से रामसनपल्ले (डिजाइन किमी 39.980/ मौजूदा किमी 44.757) (डिजाइन लंबाई- 39.980) की 4 लेनिंग।

 

39.98

 

1304.58

11.

तेलंगाना राज्य में हाइब्रिड एन्युटी मोड- पैकेज- 3 पर मंगलूर (डिजाइन किमी 86.788/ वर्तमान किमी 91.350) से तेलंगाना/ महाराष्ट्र सीमा (डिजाइन किमी 135.751/ मौजूदा किमी 140.500) (डिजाइन लंबाई- 48.963) तक के भाग की 4 लेनिंग।

 

48.96

 

1247.52

12.

तेलंगाना राज्य में हाइब्रिड एन्युटी मोड पर एनएच (ओ) के अंतर्गत एनएच- 163 के पर रेपल्लेवड़ा (डिजाइन किमी 42.000/ मौजूदा किमी 288.510) से तेलंगाना/ महाराष्ट्र सीमा (डिजाइन किमी 94.602/ मौजूदा किमी 342.000) (डिजाइन लंबाई- 52.602) तक की 4 लेनिंग।

 

52.60

 

1226.85

13.

तेलंगाना राज्य के नलगोंदा जिले में वर्ष 2020-21 के लिए एनएच- 565 के नकरेकल से नागार्जुनसागर भाग से एनएच (ओ) के अंतर्गत किमी 1.000 से किमी 86.057 तक पुनर्वास और सुधार का शेष कार्य पूरा करना।

85.45

369.91

14.

तेलंगाना राज्य में एनएच (ओ) के अंतर्गत निर्मल जिले में ईपीसी मोड (61-टीएस-2019-20-56) पर एनएच 61 के निर्मल से खानापुर भाग के किमी 678+555 से किमी 699+655 तक मौजूदा इंटरमीडिएट लेन/2 लेन का पेव्ड शोल्डर्स के साथ 2 लेन में चौड़ीकरण और मजबूत बनाना

21.80

141.80

 

कुल

765.663

13169.37

 

 

***

एमजी/एएम/आईपीएस/एमपी/वाईबी/एसके


(Release ID: 1682433) Visitor Counter : 279