राष्ट्रपति सचिवालय
भारत के राष्ट्रपति गोवा मुक्ति दिवस आयोजनों में भाग लेने के लिए कल पणजी जाएंगे
प्रविष्टि तिथि:
18 DEC 2020 5:39PM by PIB Delhi
भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 19 और 20 दिसंबर को गोवा के पणजी दौरे पर रहेंगे। महामहिम राष्ट्रपति 60वें गोवा मुक्ति दिवस आयोजनों के 19 दिसंबर से होने वाले शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
****
एमजी/एएम/डीटी/एसके
(रिलीज़ आईडी: 1681796)
आगंतुक पटल : 301