सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

गडकरी कल कर्नाटक में 33 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे जिनकी लागत लगभग 11,000 करोड़ रुपये है

प्रविष्टि तिथि: 18 DEC 2020 4:34PM by PIB Delhi

केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी कल कर्नाटक में 33 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बी.एस. येदियुरप्पा इस आभासी समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह, कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री श्री गोविंद एम करजोल और राज्य के कई मंत्री शामिल होंगे।


इन परियोजनाएं के तहत लगभग 1200 किलोमीटर तक सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिस पर लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कर्नाटक के विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए ये सड़कें राज्य में बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास को बढ़ाएंगी।

 

 

 

 

 

****

एमजी/एएम/एमएस/एसके

 


(रिलीज़ आईडी: 1681780) आगंतुक पटल : 277
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Punjabi , Tamil