वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

उद्योग और सरकार, 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल करने के लिए भागीदारी करें श्री पीयूष गोयल ने आईसीसी के वार्षिक अधिवेशन में कहा

Posted On: 15 DEC 2020 5:50PM by PIB Delhi

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित किया।

अपने संबोधन में श्री पीयूष गोयल ने स्वीकार किया कि कोविड महामारी से संबंधित मुश्किल भरे इस दौर में महामारी से सुव्यवस्थित रूप से निपटने में और 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के देश के मूल एजेंडे की ओर वापस लाने में इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) ने बेहद अहम भूमिका निभाई है।

श्री गोयल ने कहा कि कोविड को हमें अपने कारोबार, प्रक्रियाओं, अपने कामकाज के तरीके पर फिर से विचार करने; अपनी गुणवत्ता और उत्पादकता के मानकों पर फिर से विचार करने के अवसर के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने कहा, यह राष्ट्र आपमें से प्रत्येक पर गर्व करता है। यह राष्ट्र ऐसे मौके पर खड़े होने के भारतीय उद्योग के तरीके, भारत में पीपीई, मास्क, वेंटिलेटरों का विनिर्माण शुरू करने की क्षमता बढ़ाने के तरीके को हमेशा ही याद रखेगा।

श्री पीयूष गोयल ने कहा, आज, दुनिया एक भरोसेमंद साझेदार के रूप में भारत की ओर देख रही है। दुनिया एक उत्कृष्ट वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला चाहती है और इस अवसर को आत्मनिर्भर भारत को हमारे मंत्र, प्रेरणा और लक्ष्य के रूप में स्वीकार करना हमारा कर्तव्य है। श्री गोयल ने कहा, जिस तरह से हमें दुनिया की फार्मेसी के रूप में जाना जाता है, हमें वैश्विक कारखाना बनने के लिए अपने करोड़ों कुशल युवाओं और युवतियों का इस्तेमाल करना चाहिए। 2025 तक हमें 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उद्योग और सरकार के बीच भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।

श्री गोयल ने उद्योगपतियों से पूछा कि क्या हम 2047 में स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मनाने के साथ दुनिया की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बनने का संकल्प नहीं ले सकते हैं। श्री गोयल ने कहा कि पीएम श्री नरेन्द्र मोदी की गरीबों के बेहतर जीवन और ईमानदार कारोबारी प्रक्रियाओं को प्रोत्साहन देने के लिए जनता पर केन्द्रित नीतियों, सकरात्मक दृष्टिकोण और सक्रिय कदमों से टिकाऊ विकास सुनिश्चित हो सकता है और हम बदलाव की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

श्री गोयल ने कहा, हम सभी यह सुनिश्चित करने के लिए काम करें जिससे 135 करोड़ भारतीयों की जरूरतें, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य की जरूरतें पूरी की जा सकें और अच्छी शिक्षा व सभ्य जीवन उपलब्ध कराया जा सके।

 

****

एमजी/एएम/एमपी/डीसी

 



(Release ID: 1681424) Visitor Counter : 82