युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

तीरंदाज कपिल कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाये गये, लेकिन वर्तमान में उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं 

Posted On: 30 NOV 2020 12:38PM by PIB Delhi

तीरंदाज कपिल कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी वे आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे में राष्ट्रीय तीरंदाजी शिविर का हिस्सा हैं। हालांकि, उनमें इस संक्रमण का अभी कोई लक्षण नहीं दिखा है। अभी वो चिकित्सा दल की निगरानी में हैं।

कपिल 18 दिनों की छुट्टी पर थे। छुट्टी के बाद शिविर में पहुंचने पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा स्थापित मानक एसओपी के अनुसार उनका परीक्षण किया गया। इससे पहले उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया था और वे शिविर में रहने वाले किसी अन्य खिलाड़ी के संपर्क में नहीं आए थे।

***

एमजी/एएम/एके/एसके



(Release ID: 1677161) Visitor Counter : 169