गृह मंत्रालय

कैबिनेट सचिव ने चक्रवात “निवार” पर एनसीएमसी बैठक की अध्यक्षता की


श्री राजीव गौबा ने कहा, यह सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि एक भी जनहानि न हो और नुकसान कम से कम रहे

केंद्र ने राज्य सरकारों को सभी आवश्यक सहायता देने का भरोसा दिलाया

प्रविष्टि तिथि: 24 NOV 2020 9:24PM by PIB Delhi

चक्रवाती तूफान “निवार” को देखते हुए, कैबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु, पुदुचेरी और आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिवों और विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की बैठक की अध्यक्षता की

श्री गौबा ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि कोई जनहानि न हो, नुकसान कम से कम रहे और कम से कम समय में बिजली, संचार और अन्य दूसरे क्षेत्रों में स्थिति को सामान्य कर लिया जाए।

मुख्य सचिवों ने एनसीएमसी को अपनी तैयारियों के बारे में बताया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक ने चक्रवात “निवार” की ताजा स्थिति की जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक ने समिति को अगले तीन दिनों में हालात से निपटने से जुड़ी अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की 30 टीमों को अब तक तैनात किया जा चुका है और तमिलनाडु, पुदुचेरी व आंध्र प्रदेश के लिए 20 अतिरिक्त टीमों को तैनाती के लिए तैयार रखा गया है।

इस दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और तटीय इलाकों से लोगों को निकालकर आश्रय स्थलों तक लाया जा रहा है। कैबिनेट सचिव ने राज्यों को इस स्थिति से उबरने के लिए केंद्र से राज्यों को सभी जरूरी सहायता दिए जाने का भरोसा दिलाया।

*****

एमजी/एएम/आरकेएस/डीसी


(रिलीज़ आईडी: 1675530) आगंतुक पटल : 182
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , Telugu , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali