कोयला मंत्रालय

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का छठा दिन

Posted On: 07 NOV 2020 2:48PM by PIB Delhi

झारखंड की 1 कोयला खदान की नीलामी वाणिज्यिक कोयला खदान की नीलामी के छठे दिन रखी गई।

नीलामी के लिए रखा गया खदान का कुल भू-वैज्ञानिक भंडार 4 एमटीपीए के पीआरसी के साथ 176.33 एमटी का था।

ई-नीलामी में बोली दाताओं के बीच जबरदस्‍त प्रतिस्‍पर्धा देखी गई क्‍योंकि खदान में फ्लोर मूल्‍य की तुलना में अच्छा प्रीमियम आकर्षित कर रहा था।

छठे दिन के परिणाम निम्नानुसार हैं:

क्र.सं.

खदान का नाम

राज्‍य

पीआरसी

(एमपीटीए)

भू- वैज्ञानिक  भंडार (एमटी)

अंतिम बोली प्रस्‍तुत कर्ता

फ्लोर मूल्‍य (%)

अंतिम प्रस्‍ताव (%)

खदान की पीआरसी पर आधारित सर्जित होने वाला वार्षिक राजस्‍व (रु. करोड़ में)

1

गोंदुलपाड़ा

झारखंड

4.00

176.33

अदानी इंटर प्राइजेज लिमिटेड/146820

4

20.75

520.92

 

***

एमजी/एएम/आईपीएस/एमबी

 



(Release ID: 1671016) Visitor Counter : 168