सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

एनएसआईसी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

प्रविष्टि तिथि: 28 OCT 2020 5:30PM by PIB Delhi

सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के एक अंग के रूप में, श्री विजयेंद्र, सीएमडी, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर "संगठनों के लिए ईमानदारी की शपथ”दिलाई। एनएसआईसी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत एक संगठन है।

 

इस अवसर पर श्री पी. उदयकुमार, निदेशक (पीएंडएम), श्री गौरांग दीक्षित, निदेशक (वित्त), एनएसआईसी तथा श्री राजन त्रेहन, सीवीओ,एनएसआईसी भी एनएसआईसी के अन्य कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे। यह जागरूकता सप्ताह अभियान नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने की एनएसआईसी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। सभी कर्मचारियों को कोविड-19 रोकथाम के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने और आंतरिक (हाउसकीपिंग) गतिविधियों,जिन्हें इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंग के रूप में अभियान मोड में लिया जाना है, पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई है। एनएसआईसी 27 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2020 के दौरान सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। इस सप्ताह का विषय “सतर्क भारत, समृद्ध भारत” है।

******

एमजी/एएम/आर/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1668196) आगंतुक पटल : 220
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Punjabi , Tamil , Telugu