रक्षा मंत्रालय
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को 174.44 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश चेक प्रदान किया
प्रविष्टि तिथि:
28 OCT 2020 3:42PM by PIB Delhi
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड - बी.ई.एल. ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा रखे गए शेयरों पर देय 140% कुल लाभांश के रूप में 174,43,63,569.20 / - (एक सौ चौहत्तर करोड़, तैंतालीस लाख, तिरसठ हजार, पांच सौ उनहत्तर रुपए और बीस पैसे) का चेक प्रदान किया। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को बी.ई.एल. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री एम वी गौतमा द्वारा आज यहां चेक प्रदान किया गया। फरवरी 2020 में भारत सरकार को 140% का अंतरिम लाभांश (प्रति शेयर मूल्य पर अंकित मूल्य) का भुगतान किया गया था।
बी.ई.एल. ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारत सरकार को कुल 280% का भुगतान किया है।
रक्षा उत्पादन सचिव श्री राजकुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

***
एमजी/एएम/एनकेएस/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 1668151)
आगंतुक पटल : 435