आयुष
राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के क्षेत्रीय औषधि भंडार का एआईआईए, नई दिल्ली में उद्घाटन
Posted On:
22 OCT 2020 6:11PM by PIB Delhi
केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येसो नाइक ने आज वर्चुअल समारोह के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली में क्षेत्रीय कच्ची औषधि भंडार (आरआरडीआर) का उद्घाटन किया। यह आरआरडीआर आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) द्वारा प्रस्तावित भण्डार-श्रृंखला में दूसरा है और गंगा-पार के मैदानी क्षेत्र को समर्पित है। इस कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा भी उपस्थित थे।
दुनिया भर में प्राकृतिक उपचार और हर्बल उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है। कोविड ने मांग में और तेजी ला दी है, तथा अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, कालमेघ, मुलेठी जैसी कई प्रमुख जड़ी बूटियां की मांग में भारी वृद्धि हुई है। एनएमपीबी आयुष उद्योग और उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाले कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र को विकसित करने के लिए प्रयासरत है। हर्बल दवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए एनएमपीबी ने क्षेत्रीय कच्ची औषधि भंडार (रॉ ड्रग रिपॉजिटरी) की स्थापना की प्रक्रिया को तेज किया है।
एनएमपीबी पहले से ही इस दिशा में विकासशील नीतियों के निर्माण की प्रक्रिया में शामिल है और आयुष उद्योगों के लिए औषधीय पौधों के प्रामाणिक कच्चे माल की सतत उपलब्धता के लिए कार्य कर रहा है। औषधीय पौधों की आनुवंशिकी और रसायन विज्ञान में विविधता आधारित दस्तावेज तैयार करने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा आठ आरआरडीआर और एक एनआरडीआर का प्रस्ताव दिया गया है। इनमें से तीन क्षेत्रीय कच्ची औषधि भंडार (रॉ ड्रग रिपोजिटरी) तैयार हैं।
गंगा-पार मैदानी क्षेत्र के लिए आरआरडीआर के तहत चार राज्यों –हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब को शामिल किया गया है। इस क्षेत्र में औषधीय कच्चे माल की अपार संभावना है। यह आरआरडीआर संबंधित कृषि-जलवायु क्षेत्र से बड़े पैमाने पर एकत्र की गई कच्ची औषधि का संग्रह करने, इनके दस्तावेज तैयार करने और इन्हें प्रमाणित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के सहयोग से एनएमपीबी ने रस के आधार पर औषधीय पौधों की सामग्री की गुणवत्ता के आकलन के लिए मानक प्रोटोकॉल भी जारी किये।
***.**
एमजी/एएम/जेके/एसएस
(Release ID: 1666865)
Visitor Counter : 399