कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
भारत और भूटान के बीच कृषि उत्पादों के लिए नए बाजार तक पहुँच की शुरुआत
Posted On:
15 OCT 2020 7:50PM by PIB Delhi
भारत और भूटान के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है। भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय पादप संरक्षण संगठन (एनपीपीओ), भूटान राजकीय सरकार के कृषि और वन मंत्रालय के तहत भूटान कृषि और खाद्य नियामक प्राधिकरण (बीएएफआरए) तथा भूटान में भारतीय दूतावास के बीच निकट समन्वय के परिणामस्वरूप एक अधिसूचना जारी की गयी है, जिसके तहत भूटान के सेब, आलू, संतरा, अदरक और सुपारी के लिए भारतीय बाज़ार तथा भारत के टमाटर, प्याज और भिन्डी के लिए भूटान के बाजार खोले जायेंगे।
****
एमजी / एएम / जेके / डीसी
(Release ID: 1665029)
Visitor Counter : 190