राष्ट्रपति सचिवालय
स्विटजरलैंड, माल्टा और बोत्सवाना के राजदूतों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिचय पत्र प्रस्तुत किये
प्रविष्टि तिथि:
14 OCT 2020 2:40PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने एक वर्चुअल समारोह में आज [14 अक्टूबर, 2020] स्विट्जरलैंड, माल्टा और बोत्सवाना के राजदूत / उच्चायुक्त के परिचय पत्र स्वीकार किये। जिन्होंने अपने परिचय प्रस्तुत किये, उनके नाम हैं:
1. महामहिम डॉ राल्फ हेकनर, स्विट्जरलैंड के राजदूत
2. महामहिम श्री रूबेन गौसी, माल्टा के उच्चायुक्त
3. महामहिम श्री गिलबर्ट शिमाने मंगोले, बोत्सवाना के उच्चायुक्त
इस अवसर पर राष्ट्रपति श्री कोविंद ने राजदूतों को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत के तीनों देशों के साथ मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और शांति तथा समृद्धि के साझा दृष्टिकोण के साथ हमारे संबंध बहुत गहरे हैं। राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की गैर-स्थायी सीट (2021-22) के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए उनकी सरकारों को भी धन्यवाद दिया।
राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि कोविड -19 महामारी ने हमारे सामूहिक स्वास्थ्य और आर्थिक कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक वैश्विक सहयोग की आवश्यकता को रेखांकित किया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय जल्द ही महामारी का हल ढूंढ लेगा और इस संकट से अधिक मजबूत और सहनशील होकर उभरेगा।
***
एमजी / एएम / जेके /एसएस
(रिलीज़ आईडी: 1664375)
आगंतुक पटल : 329