रक्षा मंत्रालय
भारत-चीन सैन्य कमांडर-स्तरीय बैठक के 7वें दौर पर संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति
Posted On:
13 OCT 2020 5:16PM by PIB Delhi
भारत और चीन के वरिष्ठ कमांडरों की 7वीं बैठक 12 अक्टूबर को चुशूल में आयोजित की गई। दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ अलगाव (डिसेन्गेज्मेन्ट) पर निष्ठा और गंभीरता के साथ रचनात्मक विचारों का आदान-प्रदान किया। उनका विचार था कि ये चर्चाएँ सकारात्मक तथा रचनात्मक हैं और एक-दूसरे की स्थिति के बारे में समझ को बेहतर बनाती हैं। दोनों पक्षों ने सैन्य और राजनयिक माध्यमों के जरिये संवाद और संचार बनाए रखने और अलगाव (डिसेन्गेज्मेन्ट) के लिए जल्द से जल्द पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्ष, दोनों देशों के राजनेताओं द्वारा मतभेदों को विवाद न बनाने और सीमा क्षेत्रों में शांति और अमन की संयुक्त रूप से रक्षा करने के लिए महत्वपूर्ण आपसी समझ को ईमानदारी से लागू करने पर सहमत हुए।
***
एमजी/एएम/जेके/एसएस
(Release ID: 1664112)
Visitor Counter : 344