रेल मंत्रालय

यात्री ट्रेन परिचालन परियोजना में पीपीपी के लिए आरएफक्यू के जवाब में प्राप्त आवेदन आज खोले गए


रेल मंत्रालय को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है

15 आवेदक कंपनियों की ओर से 12 समूहों के लिए कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए हैं

Posted On: 07 OCT 2020 6:15PM by PIB Delhi

भारतीय रेलवे ने आज यात्री ट्रेन परिचालन परियोजना में पीपीपी के लिए योग्यता के लिए अनुरोध (आरएफक्यू) के जवाब में विभिन्न कंपनियों द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र खोले।

रेल मंत्रालय को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। 15 आवेदक कंपनियों की ओर से 12 समूहों के लिए कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह ध्यान देने योग्य है कि रेल मंत्रालय (एमओआर) ने 151 आधुनिक ट्रेनों की शुरूआत करने के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाने के लिए 140 मूल गंतव्य जोड़ी मार्गों वाले 12 से अधिक समूहों (क्लस्टर) पर यात्री ट्रेन सेवाओं के संचालन में निजी भागीदारी के लिए योग्यता के लिए अनुरोध (आरएफक्यू) आमंत्रित किया था।

यह भारतीय रेलवे नेटवर्क पर यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए निजी निवेश को आकर्षित करने की पहली बड़ी पहल है। इस परियोजना से निजी क्षेत्र से लगभग 30,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है।

परियोजना को शुरू करने के लिए निजी संस्थाओं का चयन एक पारदर्शी दो-चरण प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें योग्यता के लिए (आरएफक्यू)और प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) शामिल हैं।

12समूहों (क्लस्टर) के लिए आरएफक्यू 01 जुलाई 2020 को प्रकाशित किया गया था।

रेल मंत्रालय जल्द ही आवेदनों के मूल्यांकन का काम पूरा करेगा और नवंबर 2020 तक योग्य आवेदकों को आरएफपी दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे। रेल मंत्रालय ने फरवरी, 2021 तक चयनितआवेदकों को परिचालन के लिए सभी 12 समूह (क्लस्टर्स)प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।

क्लस्टर वारआवेदनों का विवरण

क्रम संख्या

क्लस्टर का नाम

प्राप्त आरएफक्यू की संख्या

1

मुंबई 1

9

2

मुंबई 2

12

3

दिल्ली 1

10

4

दिल्ली 2

12

5

चंडीगढ़

9

6

हावड़ा

9

7

पटना

9

8

प्रयागराज

10

9

सिकंदराबाद

10

10

जयपुर

10

11

चेन्नई

9

12

बेंगलुरू

11

 

कुल

120

 

आवेदक कंपनियों का विवरण

क्रम संख्या

आवेदकों के नाम

1

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड

2

साईनाथ सेल्स एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड

3

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपर्स लिमिटेड

4

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड

5

जीएमआर हाइवेज लिमिटेड

6

वेल्सपन एंटरप्राइजेज लिमिटेड

7

गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड

8

क्यूब हाइवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर 3 प्राइवेट लिमिटेड

9

मलेमपति पॉवर प्राइवेट लिमिटेड

10

एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड

11

आरके एसोसिएट्स एंड होटेलियर्स प्राइवेट लिमिटेड

12

कंस्ट्रक्शन्स वाई एक्जुलियर डि फेरोकैरिल्स, एस.ए.

13

पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड

14

अरविंद एविएशन

15

भेल

***

एमजी/एएम/एके/डीसी

 



(Release ID: 1662607) Visitor Counter : 162