रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय द्वारा 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए केवल स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के द्वारा 26 रक्षा मदों के खरीद को मंजूरी

Posted On: 20 MAY 2020 7:38PM by PIB Delhi

भारत में 'मेक इन इंडिया' को प्रोत्साहित करने और वस्तुओं एवं सेवाओं के विनिर्माण और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने सार्वजनिक खरीद आदेश 2017 (मेक इन इंडिया को वरीयता), औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) अधिसूचना संख्या पी-45021/2/2017/ बी.ई.-II दिनांक 15.06.2017 (29/05/2019 को संशोधित) को जारी किया है।

 

इस आदेश के अंतर्गत, रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) द्वारा अब तक 127 मदों को अधिसूचित किया है जहाँ पीपीपी-एमआईआई 2017 के अनुसार स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से खरीद को वरीयता प्रदान की गई है। स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से खरीद को ज्यादा प्रोत्साहन देने के लिए, पहले से अधिसूचित 127 मदों में से 26 मदों को अब सार्वजनिक खरीद आदेश 2017 (मेक इन इंडिया को वरीयता) के खंड 3 (ए) के अंतर्गत अधिसूचित किया गया है और अब से, खरीद करने वाली संस्थाएं इन वस्तुओं को केवल स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से खरीद सकेंगी, चाहे खरीद का मूल्य कुछ भी हो, बशर्ते कि स्थानीय आपूर्तिकर्ता द्वारा प्रत्येक मद के लिए निर्धारित न्यूनतम स्थानीय सामग्री (एमएलसी) की पूर्ति की जाए।

 

वस्तुओं की सूची निम्न प्रकार है:

 

क्रम संख्या

वस्तुएं

न्यूनतम स्थानीय सामग्री

जहाज निर्माण उद्योग में उपयोग की जाने वाली वस्तुएं

1.

हेलो लैंडिंग ग्रिड

60%

2.

दरवाजे (पानी-रोधक और मौसम-रोधक)

60%

3.

जेमिनी इन्फ्लेटेबल बोट

60%

4.

ऑयल पंप्स

50%

5.

बैटरी लोडिंग ट्रॉली

50%

6.

सैक्रिफिसियल जिंक एनोड फ्लैंग्स

50%

7.

फाइबर ग्लास क्लॉथ -ई ग्रेड

50%

8.

हाई  टेम्परेचर गैस्केट

50%

रक्षा विनिर्माण उद्योग में उपयोग की जाने वाली अन्य वस्तुएं

9.

6 मिमी से 100 मिमी मोटी वेल्डोक्स प्लेट

50%

10.

6 मिमी से 100 मिमी मोटी हार्डऑक्स प्लेट

50%

11.

इलेक्ट्रिक मोटर (474175410130)

40%

12.

केबल असेंबली (486872360154,486872400506, 487072020686,487072021268,487072130102)

40%

13.

मास-आर118- (455611150102)

40%

14.

मॉड्यूलेटर (212362440179)

40%

15.

ड्युवल स्विच्ड एम्पलीफायर (455610540360)

40%

16.

बेलेविल स्प्रिंग्स नंबर 2ए46एम 109-55

50%

17.

सीलिंग रिंग 008-012-25 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

18.

सीलिंग रिंग 012-016-25 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

19.

सीलिंग रिंग 030-038-46 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

20.

सीलिंग रिंग 038-046-46 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

21.

सीलिंग रिंग 046-048-46 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

22.

सीलिंग रिंग 048-056-46 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

23.

सीलिंग रिंग 060-070-58 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

24.

सीलिंग रिंग 065-075-58 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

25.

सीलिंग रिंग 085-095-58 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

26.

सीलिंग रिंग 100-110-58 जीसीएफ टीएम-589सी

50%

 

एएम/एके-


(Release ID: 1625682) Visitor Counter : 362