रक्षा मंत्रालय

आईएएफ मिग-29 (यूपीजी) विमान दुर्घटना

प्रविष्टि तिथि: 08 MAY 2020 12:19PM by PIB Delhi

जालंधर के पास एयर फ़ोर्स बेस से उड़ान भरने के बाद एक मिग – 29 विमान 08 मई, 2020 को, 10:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह मिग -29 विमान प्रशिक्षण मिशन की उड़ान पर था। विमान में तकनीकी खराबी आ गयी थी और पायलट इसे नियंत्रित करने में असमर्थ था। एक हेलीकाप्टर की मदद से पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटना के कारण की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

 

   एएम / जेके


(रिलीज़ आईडी: 1622101) आगंतुक पटल : 470
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Odia , Tamil , Telugu , Malayalam