वित्‍त मंत्रालय

एसपीएमसीआईएल ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एम्स, नई दिल्ली को 1,98,67,680 रुपये का योगदान दिया

Posted On: 01 APR 2020 5:54PM by PIB Delhi

द सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने कारपोरेट सामाजिक उत्तरादायित्व (सीएसआर) पहलों के तहत 45 वेंटिलेटरों, जो कोविड-19 से लड़ने के लिए सर्वाधिक आवश्यक उपकरण है, की खरीद के लिए एम्स, नई दिल्ली को 1,98,67,680 रुपये ( एक करोड़ अंठानबे लाख सड़सठ हजार छह सौ अस्सी रुपये) का योगदान दिया।

एएम/एसकेजे


(Release ID: 1610362) Visitor Counter : 83