वित्त मंत्रालय
एसपीएमसीआईएल ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एम्स, नई दिल्ली को 1,98,67,680 रुपये का योगदान दिया
Posted On:
01 APR 2020 5:54PM by PIB Delhi
द सिक्युरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहलों के तहत 45 वेंटिलेटरों, जो कोविड-19 से लड़ने के लिए सर्वाधिक आवश्यक उपकरण है, की खरीद के लिए एम्स, नई दिल्ली को 1,98,67,680 रुपये (एक करोड़ अठानबे लाख सड़सठ हजार छह सौ अस्सी रुपये) का योगदान दिया।
एएम/एसकेजे
(Release ID: 1610356)
Visitor Counter : 85