वस्‍त्र मंत्रालय

वस्‍त्र मंत्रालय ने चिकित्‍सकीय कपड़े के उत्पादन एवं आपूर्ति की निगरानी के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

Posted On: 25 MAR 2020 8:18PM by PIB Delhi

वस्‍त्र मंत्रालय ने चिकित्‍सकीय कपड़ा (एन-95 मास्क, बॉडी कवरल्स और मेल्टब्लाऊन फैब्रिक) के उत्पादन एवं आपूर्ति की निगरानी के लिए एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है जो कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आवश्यक है।

आपातकालीन नियंत्रण कक्ष विशेष सचिव श्री पीके कटारिया, (मोबाइल नंबर 9818149844) की देखरेख में काम करेगा। वस्‍त्र मंत्रालय के निम्नलिखित अधिकारी नियंत्रण कक्ष से जुड़े होंगे:

 

क्रम संख्‍या

नाम

पद

मोबाइल नंबर

1

निहार रंजन दास

संयुक्त सचिव

9910911396

2

एच के नंदा

निदेशक

9437567873

3

बलराम कुमार

निदेशक

9458911913

4

पंकज कुमार सिंह

उप-सचिव

9555758381

5

पद्मपाणि बोरा

उप-सचिव

9871070834

 

जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लेने के लिए निम्‍नलिखित क्षेत्र स्तर के अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है:

 

क्रम संख्‍या

नाम

पद

मोबाइल संख्‍या

1

मलय चंदन चक्रवर्ती

कपड़ा आयुक्त, मुंबई

8910267467

2

रंजीत रंजन ओखंडियार

सदस्य सचिव, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, बेंगलूरु

7987331656

3

अजीत बी चव्हाण

सचिव, कपड़ा समिति, मुंबई

9958457403

 

यदि किसी को चिकित्‍सकीय कपड़ा (एन-95 मास्क और बॉडी कवरल्स) की आपूर्ति से संबंधित कोई समस्या हो तो वे इन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

***

एएम/एसकेसी

 


(Release ID: 1608243) Visitor Counter : 264