प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने यूएनजीए 74 के दौरान एस्‍तोनिया की राष्‍ट्रपति के साथ बैठक की

प्रविष्टि तिथि: 26 SEP 2019 6:30AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने यूएनजीए 74 से अलग एस्तोनिया गणराज्‍य की राष्‍ट्रपति सुश्री केर्स्टी कलजुलैद के साथ बैठक की। दोनों राजनेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर विस्‍तार से चर्चा की। भारत के उपराष्‍ट्रपति अगस्‍त, 2019  में एस्‍तोनिया की यात्रा पर गए थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001T40C.jpg

दोनों राजनेताओं ने ई-प्रशासन, साइबर सुरक्षा और नवाचार जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में अस्‍थाई सीट (2021-2022) के लिए भारत की उम्‍मीदवारी पर समर्थन के लिए एस्‍तोनिया को धन्‍यवाद दिया।

***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/जेके/आरएन–3260


(रिलीज़ आईडी: 1586348) आगंतुक पटल : 249
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , Tamil , Kannada , English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Gujarati , Telugu