राष्ट्रपति सचिवालय
चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र सौंपे
Posted On:
28 AUG 2019 12:42PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आज (28 अगस्त, 2019) दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त के साथ-साथचीन, सोमालिया और ग्रीस के राजदूतों ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द को अपने परिचय पत्र सौंपे।
परिचय पत्र सौंपने वाले राजदूतः –
- श्री जोएल सिबिसिसो नडेबेले,दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त
- श्री सन वेइदोंग, चीन के राजदूत
- श्रीमती फादुमा अब्दुल्लाही मोहम्मद, सोमालिया की राजदूत
- डियोनिससियोस किवेटोस, ग्रीस के राजदूत
***
आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/केजे–2665
(Release ID: 1583213)
Visitor Counter : 451