रक्षा मंत्रालय
डॉ. अजय कुमार रक्षा सचिव नियुक्त किये गए
प्रविष्टि तिथि:
22 AUG 2019 11:17AM by PIB Delhi
डॉ. अजय कुमार को रक्षा मंत्रालय में रक्षा सचिव नियुक्त किये गए हैं। वे केरल कैडर के 1985-बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) नेडॉ. कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वे 1982 बैच पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी श्री संजय मित्रा का स्थान लेंगे,जिनका कार्यकाल पूरा हो गया है।
एसीसी ने श्री सुभाष चंद्र,विशेष सचिव (रक्षा) की डॉ. कुमार के स्थान पर सचिव (रक्षा उत्पादन) के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। श्री चंद्रा कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
***
आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/आईपीएस/सीएस-2587
(रिलीज़ आईडी: 1582676)
आगंतुक पटल : 233