मंत्रिमण्‍डल

मंत्रिमंडल ने विदेशी वित्‍तीय खुफिया इकाइयों (एफआईयू) के साथ सूचनाएं साझा करने के लिए समझौता ज्ञापन के संशोधित मॉडल को मंजूरी दी

Posted On: 06 DEC 2018 9:38PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारतीय वित्‍तीय खुफिया इकाइयों (एफआईयू -इंडिया) और  विदेशी वित्‍तीय खुफिया इकाइयों (एफआईयू) के बीच सूचनाएं साझा करने के लिए समझौता ज्ञापन के संशोधित मॉडल को मंजूरी दे दी है। संशोधित मॉडल का मसौदा एगमोंट समूह सचिवालय के संशोधित समझौता ज्ञापन 2014 पर आधारित है।

पृ‍ष्‍ठभूमि  

      विदेशी वित्‍तीय खुफिया इकाइयों के संदर्भ में एफआईयू –इंडिया का प्रमुख कार्य वित्‍तीय खुफिया इकाइयों द्वारा भेजे गए अनुरोध पर उसके महत्‍व के अनुरूप कार्रवाई करना, एफआईयू को सूचनाएं उपलब्‍ध कराना तथा उनके साथ लगातार संपर्क बनाए रखना और ऐसी इकाइयों के साथ समझौता ज्ञापनों के लिए लगातार बातचीत जारी रखना है। ज्‍यादातर विदेशी वित्‍तीय खुफिया इकाइयों के साथ सूचनाएं साझा करने के लिए उनके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर जरूरी हैं।  

आर.के.मीणा/अर्चना/मधुलिका/एसके-11638



(Release ID: 1555130) Visitor Counter : 160