प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएँ देने के लिए विश्व नेताओं का धन्यवाद किया
प्रविष्टि तिथि:
26 JAN 2026 11:12PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएँ और बधाइयाँ देने के लिए विश्व नेताओं का धन्यवाद किया।
भूटान के प्रधानमंत्री द्वारा एक्स पर किए गए एक पोस्ट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा:
“भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ देने के लिए प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे और भूटान के लोगों का धन्यवाद। दोनों देशों के बीच विशेष मित्रता और अनूठे संबंध मजबूती के साथ और अधिक विकसित होते रहें।”
@tsheringtobgay”
एक्स पर फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा किए गए एक पोस्ट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा:
“भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद मेरे प्रिय मित्र, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों। मैं शीघ्र ही भारत में आपका स्वागत करने और भारत–फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और अधिक सुदृढ़ एवं विविधतापूर्ण बनाने की आशा करता हूँ।”
@EmmanuelMacron”
साइप्रस के राष्ट्रपति द्वारा किए गए एक पोस्ट के जवाब में, श्री मोदी ने कहा:
“आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद प्रिय राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स। साइप्रस एक घनिष्ठ मित्र और विश्वसनीय साझेदार है और हम अपनी व्यापक साझेदारी को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं भारत में आपका स्वागत करने की आशा करता हूँ।”
@Christodulides”
मालदीव के राष्ट्रपति द्वारा किए गए एक पोस्ट के जवाब में, श्री मोदी ने कहा:
“धन्यवाद, राष्ट्रपति मुइज्जू। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर आपकी हार्दिक शुभकामनाओं और बधाइयों के लिए हार्दिक आभार। हम दोनों देशों के नागरिकों के हित के लिए मिलकर कार्य करते रहेंगे। आपको और मालदीव के हमारे मित्रों को आगामी उत्सवों की हार्दिक शुभकामनाएँ।”
@MMuizzu“
***
पीके/केसी/पीके
(रिलीज़ आईडी: 2218958)
आगंतुक पटल : 229