गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत रत्न डॉ. एम.जी. रामचंद्रन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी


एक राजनेता और सांस्कृतिक आइकॉन के रूप में, एमजीआर ने फिल्मों और राजनीति दोनों में अहम भूमिकाएँ निभाईं

तमिलनाडु के विकास को गति देने और जनकल्याण सुनिश्चित करने की दिशा में उनका प्रभाव हमेशा परिवर्तन लाने वाला रहा

एमजीआर ने तमिल सिनेमा, संस्कृति और गौरव को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया

वे हमारे दिलों में जीवित रहेंगे और अनेक पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे

प्रविष्टि तिथि: 17 JAN 2026 3:11PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत रत्न डॉ. एम.जी. रामचंद्रन (एमजीआर) की जयंती परउन्हें श्रद्धांजलि दी।

X पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, "महान एमजीआर को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूँ। एक राजनेता और सांस्कृतिक आइकॉन के रूप में, एमजीआर ने फिल्मों और राजनीति दोनों में अहम भूमिकाएँ निभाईं। तमिलनाडु के विकास को गति देने और जनकल्याण सुनिश्चित करने की दिशा में उनका प्रभाव हमेशा परिवर्तन लाने वाला रहा। एमजीआर ने तमिल सिनेमा, संस्कृति और गौरव को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। वे हमारे दिलों में जीवित रहेंगे और अनेक पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।”

 

****

RK/PR/SK


(रिलीज़ आईडी: 2215588) आगंतुक पटल : 150
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Gujarati , Tamil , Kannada , Malayalam