सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने एनडीएमसी की 'एग्जाम वॉरियर' पहल में छात्रों से बातचीत की उन्हें परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए लगातार अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी

प्रधानमंत्री के 'कुछ बनने के सपने के बजाय कुछ करने के सपने' संदेश ने 'एग्जाम वॉरियर' कार्यक्रम में 4,000 छात्रों को प्रेरित किया

पद्म पुरस्कार सम्मानित व्यक्तियों सहित प्रसिद्ध कलाकारों ने 'एग्जाम वॉरियर' कार्यक्रम में छात्रों को प्रेरित कियापरीक्षा में सफलता के लिए सकारात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया

Posted On: 04 JAN 2025 6:59PM by PIB Delhi

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक से प्रेरित नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के एग्जाम वॉरियर आर्ट फेस्टिवल में हिस्सा लिया । इस पहल का उद्देश्य छात्रों में सकारात्मकता, आत्मविश्वास और रचनात्मकता का निर्माण करना है ताकि वे शांत और संतुलित मानसिकता के साथ परीक्षा दे सकें।

पुस्तक के संदेशों से प्रेरित होकर लगभग 4,000 छात्रों ने कला के माध्यम से अपने विचार साझा किए। दिव्यांग छात्रों ने भी अपनेशिक्षकों केमार्गदर्शनमेंइसकार्यक्रम मेंसक्रिय रूप से भाग लिया।

भारत के प्रधानमंत्री का छात्रों को "सपने साकार करने" का संदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  रिकॉर्ड किए गए अपनेसंदेश में छात्रों के साथ एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कहाकिजब भी हम कुछ बनने का सपना देखते हैं तो कभी-कभी निराशा हाथ लगती हैलेकिन अगर हम कुछ करने का सपना देखते हैं, तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित होते हैं। इसलिए, कुछ नने के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय हमें कुछ करने के सपने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि जब आप ऐसा करेंगेतो आपको कभी भी परीक्षाओं का दबाव महसूस नहीं होगा।

कलाकार छात्रों के साथ मिलकर रचनात्मकता और तनाव मुक्त परीक्षा की तैयारी को प्रोत्साहित करते हैं

अपनी पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को प्रेरित करने और परीक्षा से संबंधित तनाव को कम करने में मदद करने के लिए नैतिक बूस्टर के महत्व पर प्रकाश डाला है । इस विचार को जीवन में शामिलकरने के लिए कई प्रतिष्ठित कलाकार अपनी रचनात्मकता के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करने के लिए तैयार हैं।

जतिन दास(पद्मभूषणपुरस्कार से सम्मानित),जय प्रकाश(पद्मश्रीसे सम्मानित), कंचन चंदर, हर्ष वर्धन, कल्याण जोशी, प्रदोष स्वैन, विजय भोरे, रीना सिंह, अनस सुल्तान, मनोज कुमार मोहंती, नरेंद्र पाल सिंह, कान्हू बेहरा जैसे प्रसिद्ध कलाकार , असित कुमार पटनायक और अंकित शर्मा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उनकी कलाकृति और छात्रों के साथ बातचीत ने छात्रोंकाउत्साह बढ़ाने में मदद की और उन्हें आत्मविश्वास और सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा का सामना करने के लिए प्रेरित किया।

छात्रों के साथ बातचीत

श्री अश्विनी वैष्णव ने उपस्थित छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध कलाकारों के साथ मिलकर चित्रकारी करतेहुए छात्रों से बातचीत भी की। श्रीवैष्णवने छात्रों को अपने शौक कोपूरा  करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें परीक्षा के दौरान तनाव से बचने के लिए पूरे साल एक नियमित अध्ययन कीदिनचर्या बनाए रखने की सलाह दी।

कार्यक्रम के दौरान एनडीएमसी के अध्यक्ष श्री केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री कुलजीत चहल और सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज्य भी उपस्थित थे।

****

एमजी/केसी/एनकेएस/ डीके



(Release ID: 2090234) Visitor Counter : 178