उप राष्ट्रपति सचिवालय
राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने सांसदों से जनता के विश्वास और अपेक्षाओं का सम्मान करने का आग्रह किया
राज्यसभा के सभापति ने सदस्यों से जवाबदेही और आत्मनिरीक्षण का आह्वान किया
Posted On:
20 DEC 2024 11:44AM by PIB Delhi
राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में संसदीय कार्यवाही में जारी व्यवधानों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा,
“माननीय सदस्यगण,
दुनिया हमारे लोकतंत्र को देखती है, फिर भी हम अपने आचरण से अपने नागरिकों को निराश करते हैं। ये संसदीय व्यवधान जनता के विश्वास और अपेक्षाओं का मजाक उड़ाते हैं। परिश्रम के साथ सेवा करने के हमारे मौलिक कर्तव्यों की उपेक्षा की जा रही है।
जहां तर्कसंगत संवाद होना चाहिए, वहां हम केवल अराजकता देख रहे हैं। मैं हर सांसद से, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, अपने विवेक का आत्मनिरीक्षण करने का आग्रह करता हूं।
सम्पूर्ण मानवता के छठे हिस्से के रूप में हमारे लोकतंत्र के नागरिक इस तरह की स्थिति से बेहतर आचरण देखने के हकदार हैं।
हम उन बहुमूल्य अवसरों को खो देते हैं जो हमारे लोगों की भलाई के लिए काम आ सकते हैं।
मुझे आशा है कि सदस्यगण गंभीरता से आत्मनिरीक्षण करेंगे और नागरिक अपनी जिम्मेदारियों का पालन करेंगे।
ये पवित्र सदन ऐसे आचरण की उम्मीद रखता है जो हमारी शपथ का सम्मान करता हो न कि सदन की गरिमा को धूमिल करता हो।”
***
एमजी/केसी/एसएस/केके
(Release ID: 2086393)
Visitor Counter : 84