सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: मीडिया प्रतिनिधियों को पंजीकरण के लिए आमंत्रित किया गया

54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मीडिया प्रतिनिधि पंजीकरण आरंभ

Posted On: 11 OCT 2023 12:47PM by PIB Delhi

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) गोवा में 20 से 28 नवंबर, 2023 तक आयोजित होने वाले आईएफएफआई के 54वें संस्करण के लिए मीडिया प्रतिनिधि पंजीकरण आरंभ करने की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। इस महोत्सव के एक अद्वितीय कार्यक्रम में परिणत होने की आशा है, जिसमें भारत और विश्व भर के समकालीन और क्लासिक सिनेमा का बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा।

आईएफएफआई-54 में मीडिया प्रतिनिधियों को विश्व के कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं, तकनीशियनों, आलोचकों, शिक्षाविदों और सहयोगी फिल्म प्रेमियों का सानिध्य प्राप्त होगा, जो गोवा के सुरम्य राज्य में एकत्रित होंगे।

मीडिया प्रतिनिधि बनने के लिए, आपकी आयु 1 जनवरी, 2023 तक 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और आपका किसी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल या ऑनलाइन मीडिया संगठन से जुड़ा होना आवश्यक है। आयु मानदंड को पूरा करने वाले स्वतंत्र पत्रकारों को भी पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। पंजीकरण प्रक्रिया सीधी है और इसे https://my.iffigoa.org/extranet/media/ पर ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है।

सूचना और संचार आईएफएफआई को बेहतरीन सफलता दिलाने, सिनेमा प्रशंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने और फिल्म निर्माण की कला के प्रति वास्तविक प्रेम को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मीडिया प्रतिनिधियों को इस महोत्सव में पंजीकरण करने और भाग लेने के निमंत्रण के साथ-साथ मीडिया की शक्ति के माध्यम से आईएफएफआई के इस उत्सव में योगदान देने के प्रोफेशनल विशेषाधिकार के उपयोग का भी आमंत्रण दिया गया है।

सिनेमा का असीम आनंद और इन फिल्मों द्वारा बुनी गई हृदयस्पर्शी कहानियां अपने रचनाकारों के जीवन, सपनों, आकांक्षाओं और उनके संघर्षों की एक अनूठी झलक पेश करती है और ये आईएफएफआई 54 में पूर्ण प्रदर्शन पर होगी। फिल्मों का उत्सव केवल यहीं तक सीमित नहीं होगा, स्क्रीन के अलावा मास्टरक्लास, पैनल चर्चा, सेमिनार और संवादों, जो आईएफएफआई और अन्य महान फिल्म समारोहों के सार को परिभाषित करते हैं, की एक श्रृंखला भी प्रस्तुत की जाएगी।

पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान किसी भी संदेह के लिए, कृपया यहां दिए गए दिशानिर्देश (https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2023/oct/doc20231011259501.pdf) और पंजीकरण लिंक देखें। किसी भी अतिरिक्त सहायता के लिए, कृपया PIB-goa[at]gov[dot]in पर ईमेल के माध्यम से या +91-832-2956418 पर फोन द्वारा पत्र सूचना कार्यालय से संपर्क करें। फोनलाइन सभी कार्य दिवसों पर भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच सक्रिय रहेगी।

पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 नवंबर, 2023 को रात 11:59:59 बजे (भारतीय मानक समय) निर्धारित की गई है।

पत्र सूचना कार्यालय मीडिया आउटलेट की आवृत्ति, आकार (प्रसारण, दर्शक, पहुंच), सिनेमा पर फोकस और आईएफएफआई की अपेक्षित मीडिया कवरेज जैसे कारकों के आधार पर प्रत्येक मीडिया संगठन को दी जाने वाली मान्यता की संख्या तय करेगा।

आईएफएफआई के बारे में:

1952 में स्थापित, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) एशिया के प्रमुख फिल्म महोत्सवों में से एक है। अपनी स्थापना के बाद से आईएफएफआई का उद्देश्य फिल्मों, उनकी हृदयस्पर्शी कहानियों और उनके पीछे के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का विश्व के दर्शकों के साथ परिचय कराना रहा है। यह महोत्सव फिल्मों के प्रति गहरे जुड़ाव और प्यार को बढ़ावा देने और उसे विस्तारित करने, लोगों के बीच परस्पर समझ और सौहार्द-सेतु का निर्माण करने और उन्हें व्यक्तिगत तथा सामूहिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करता है।

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मेजबान राज्य गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के सहयोग से किया जाता है। जहां सूचना और प्रसारण मंत्रालय में फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) आमतौर पर महोत्सव की अगुवाई कर रहा था, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के साथ फिल्म मीडिया इकाइयों के विलय के परिणामस्वरूप, एनएफडीसी ने महोत्सव का संचालन अपने हाथ में ले लिया है। 54वें आईएफएफआई पर नवीनतम अपडेट के लिए, महोत्सव की वेबसाइट www.iffigoa.org पर जाएं और ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पीआईबी गोवा के सोशल मीडिया हैंडल पर आईएफएफआई को फॉलो करें।

***

एमजी/एमएस/एआरएम/आरपी/एसकेजे/एसके



(Release ID: 1966605) Visitor Counter : 945