युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं; माय भारत नामक राष्ट्रव्यापी पदयात्रा का शुभारंभ किया


“कर दिखाने” की भावना मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी : माननीय प्रधानमंत्री का माय भारत स्वयंसेवकों को पत्र

“मतदाता लोकतंत्र की आत्मा हैं” प्रधानमंत्री मोदी

पीएम ने युवाओं से मायभारत पोर्टल पर पंजीकरण करने का अनुरोध किया

पीएम मोदी: “मतदाता हमारी विकास यात्रा के भाग्य विधाता हैं”

प्रविष्टि तिथि: 25 JAN 2026 2:49PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

युवाओं और नागरिकों को संबोधित एक भावपूर्ण पत्र में, उन्होंने युवा नागरिकों को माय भारत पोर्टल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री जी ने भारत के युवाओं के 'कर दिखाने' के जज्बे की सराहना करते हुए, उनके बदलाव का इंतजार करने के बजाय सक्रिय दृष्टिकोण और परिणामों को आकार देने में सक्रिय रूप से भाग लेने के उनके दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की।

1951 में भारत के पहले आम चुनाव के आरंभ होने के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर, माननीय प्रधानमंत्री ने चुनावी प्रक्रिया को "लोकतंत्र का उत्सव" के तौर पर परिभाषित किया। उन्होंने "विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र" और "लोकतंत्र की जननी" के तौर पर भारत की दोहरी पहचान पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री जी ने विशेष रूप से मेरा युवा भारत (माय भारत) के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए, उनसे पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का अभिनंदन करने और मतदान की शक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया।

पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा: "लोकतंत्र में मतदाता होना सबसे बड़ा विशेषाधिकार और जिम्मेदारी है। मतदान एक पवित्र संवैधानिक अधिकार है और भारत के भविष्य में भागीदारी का प्रतीक है। मतदाता हमारी विकास यात्रा का भाग्य विधाता है। उंगली पर लगी वह अमिट स्याही एक सम्मान का प्रतीक है, जो हमारे लोकतंत्र को जीवंत और सार्थक बनाए रखती है।"

बाद में, अपने 'मन की बात' संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस विषय पर जोर दिया कि मतदाता लोकतंत्र की आत्मा हैं और मतदान करना केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि एक गंभीर नागरिक दायित्व भी है।

प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण से प्रेरणा लेते हुए, माननीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने इस विषय को दोहराया कि, "माय भारत के युवा स्वयंसेवक पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की लोकतांत्रिक यात्रा को एक राष्ट्रीय उत्सव में बदलेंगे", और उन्होंने इस पहल को "पहला वोट, पहली जिम्मेदारी, पहला गौरव" के रूप में रेखांकित किया।

माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान को एक जीवंत जन आंदोलन में परिवर्तित करते हुए, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेमेरा भारत, मेरा वोट" विषय के अंतर्गत देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और जिलों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया।

राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले इस दिवस के उपलक्ष्य पर, माननीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने कराईकल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की गतिविधियों का नेतृत्व किया और युवा नागरिकों को मतदाता के तौर पर पंजीकरण कराने तथा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसी दौरान, माननीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे ने अमृतसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में हिस्सा लिया और माय भारत के स्वयंसेवकों तथा पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से चर्चा करते हुए एक जिम्मेदार और समावेशी लोकतांत्रिक भागीदारी के संदेश को सुदृढ़ किया।

यह कार्यक्रम एक राष्ट्रव्यापी युवा एकजुट पहल के तौर पर रहा, जिसका उद्देश्य सूचित, नैतिक और सहभागी चुनावी भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

***

पीके/केसी/एमएम


(रिलीज़ आईडी: 2218487) आगंतुक पटल : 201
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Gujarati , Tamil , Kannada