सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विमर्श पत्र 2.0 का विमोचनः औद्योगिक उत्पादन के श्रृंखला-आधारित सूचकांक (आईआईपी) को लागू करना

प्रविष्टि तिथि: 13 JAN 2026 5:47PM by PIB Delhi

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार संशोधन का कार्य कर रहा है। इस प्रक्रिया में, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय कार्यप्रणाली की समीक्षा कर रहा है, नए डेटा स्रोतों की पड़ताल कर रहा है और विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, उपयोगकर्ताओं और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के बाद आवश्यक परिवर्तन शामिल कर रहा है।

परंपरागत रूप से, आईआईपी का संकलन एक निश्चित आधार वाले लास्पेयर्स ढांचे का उपयोग करके किया जाता रहा है, जिसमें सेक्टर आधारित और उद्योग भार आधार वर्ष के संशोधन तक अपरिवर्तित रहते हैं। हालांकि, मांग, प्रौद्योगिकी और नीतिगत परिवर्तनों के परिणामस्वरूप उत्पादन में बदलाव के कारण, कुछ उद्योग विस्तारित होते हैं, जबकि अन्य में गिरावट आती है या वे लुप्त हो जाते हैं, और पूरी तरह से नए उद्योग या किसी उद्योग के भीतर नई उत्पादन की लाइनें उभरती हैं। इसलिए, निश्चित भार उत्तरोत्तर कम प्रासंगिक होते जाते हैं और इस प्रकार सूचकांकों की प्रभावशीलता को प्रभावित करते हैं। आईआईपी संकलन की श्रृंखला-आधारित विधि इन परिवर्तनों को बेहतर ढंग से दर्शाती है, जिससे भार में वार्षिक वृद्धि और कमी को ध्यान में रखते हुए, नवीनतम उत्पादन संरचना को सही ढंग से प्रतिबिंबित किया जा सकता है।

इस विषय पर हितधारकों की सहभागिता को सुगम बनाने के लिए, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एक विमर्श पत्र 2.0: श्रृंखला-आधारित औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) को अपनाना तैयार किया है, जिसमें श्रृंखला-आधारित सूचकांकों के लिए प्रस्तावित पद्धति की रूपरेखा दी गई है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित पद्धति पर विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों, राज्य सरकारों, वित्तीय संस्थानों और अन्य हितधारकों से विचार और टिप्पणियां आमंत्रित की गई हैं।

 

यह विमर्श पत्र सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट www.mospi.gov.in पर उपलब्ध है। टिप्पणियां और सुझाव 25 जनवरी, 2026 तक iipcso[at]nic[dot]in पर भेजे जा सकते हैं।

***

पीके/केसी/एसकेएस/एसवी


(रिलीज़ आईडी: 2214283) आगंतुक पटल : 124
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Gujarati , Kannada