गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद के नवा वणझर गाँव के 205 परिवारों को भूमि आवंटन प्रमाण-पत्र वितरित किए


205 विस्थापित परिवारों को भूमि आवंटन प्रमाण पत्र वितरण, मोदी सरकार की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है

अहमदाबाद में एशिया की पहली ₹400 करोड़ की लागत से माइक्रो-टनलिंग तकनीक से बिछी ड्रेनेज पाइपलाइन से 15 लाख लोग लाभान्वित होंगे

मोदी जी द्वारा शुरू की गई कार्य संस्कृति, पॉलिटिक्सऑफ परफोर्मेंस की परंपरा का गुजरात में सुंदर अनुसरण हो रहा है

जन समस्याओं का समाधान समय से पहले हो, जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी की यह कार्य संस्कृति मोदी जी ने गुजरात में स्थापित की

विपक्ष का बंगाल और तमिलनाडु में हारना तय है

2029 में भी मोदी जी के नेतृत्व में ही हमारी सरकार बनेगी

विपक्ष जनता की पसंद का विरोध करता है, फिर उसे वोट कहाँ से मिलेंगे?

प्रविष्टि तिथि: 28 DEC 2025 7:37PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद, गुजरात में नवा वणझर गाँव के 205 परिवारों को भूमि आवंटन के प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

CR3_8736.JPG

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि आज वणझर गांव में एक छोटा लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण प्रसंग घटित हुआ है। उन्होंने कहा कि विस्थापितों को विपक्षी पार्टी की सरकार ने अस्थायी तौर पर बसाकर भविष्य के भरोसे छोड़ दिया था, लेकिन हमारी सरकार ने ढूँढकर पट्टा देने का काम किया है।

श्री अमित शाह ने कहा कि विकास के साथ गाँव तो शहर में बदल गए, लेकिन इन शहरों के समग्र समाधान के लिए बड़ा बजट और लंबा समय आवश्यक था। ऐसे में अहमदाबाद के 9 वार्डों—गोटा, चांदलोडिया, बोडकदेव, घाटलोडिया, जोधपुर, मकरपुरा, सरखेज, वेजलपुर और थलतेज में रहने वाले लगभग 15 लाख लोगों तथा 4500 कॉलोनियों में गटर/सीवेज पानी की निकासी व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना पूरी होने पर कुल लगभग 400 करोड़ रुपये का खर्च होगा और यह भी लंबे समय से चली आ रही समस्या का स्थायी समाधान सिद्ध होगा।

CR3_8393.JPG

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई अमृत योजना, मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल जी की शहरी विकास योजनाएँ और अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के अपने फंड का उपयोग कर हमने लगभग 400 करोड़ रुपये के खर्च से आज इन 15 लाख लोगों के निवास की जगह से रोज़मर्रा के गंदे पानी की निकासी की स्थायी व्यवस्था हो गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि वेस्टर्न ट्रंक लाइन का लोकार्पण इतने कम समय में होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना एशिया में पहली बार माइक्रो-टनलिंग तकनीक का उपयोग हुआ है यानी जमीन के नीचे से ही पाइप बिछाई गई और ऊपर से खुदाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। इससे रोज़मर्रा का यातायात और आवागमन बिना किसी व्यवधान के जारी रहा। उन्होंने संतोष जताया कि शहर की सीवर लाइन इतने कम समय में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने पूरी कर दी।

श्री अमित शाह ने कहा कि लोकसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता ने एक विचित्र सवाल किया—“हर बार हम ही चुनाव क्यों हार जाते हैं?” उन्होंने कहा कि वह विपक्ष के नेता से विनती करते हैं कि वह इन दो कार्यक्रम के बारे में समझ लें तो उन्हें पता चल जाएगा कि हर बार वे चुनाव क्यों हार जाते हैं। श्री शाह ने कहा कि जिन्हें विपक्षी पार्टी की सरकार ने अस्थायी तौर पर बसाकर भविष्य के भरोसे छोड़े दिया था, उनको ढूँढकर पट्टा देने का काम नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी पार्टी ने किया।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है कि जनता माँग करे या न करे, उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि यह अद्भुत कार्य संस्कृति मोदी जी ने गुजरात में स्थापित की और पूरे देश में फैलाई। श्री शाह ने कहा कि दूसरा उदाहरण 15 लाख लोगों की आबादी के लिए सीवर लाइन की व्यवस्था का है। म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, गुजरात सरकार और भारत सरकार, सभी ने स्थानीय सांसद होने नाते मेरी जैसी ही भावना और संवेदनशीलता से यह कार्य पूरा किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता यह बात समझने की बजाय मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) समझने में लगे हैं, जो समझाना उनका कार्य नहीं है।

 CR3_8495.JPG

श्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता को अभी हार से थकना नहीं है, क्योंकि यह तय मानिए कि उनका बंगाल और तमिलनाडु में हारना बाकी है। उन्होंने कहा कि 2029 में भी श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही हमारी सरकार बनेगी। इसका कारण हमारी पार्टी के सिद्धांत हैं, जिनसे जनता जुड़ी है. उन्होंने कहा कि हम राममंदिर बनाएँ, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करें, एयर स्ट्राइक करें, बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाएँ, काशी का मंदिर नया बनाएँ, धारा 370 हटाएँ, ट्रिपल तलाक समाप्त करें या कॉमन सिविल कोड लाएँ, आप हर बात का विरोध करते हैं;.. जनता को जो पसंद है, उसका आप (विपक्ष) विरोध कर रहे हैं, ऐसे में आपको वोट कहाँ से मिलेंगे? श्री शाह ने कहा कि उन्हें संतोष है कि मोदी जी ने जो कार्य संस्कृति शुरू की, विकास की राजनीति प्रारंभ की और संवेदनशील जनप्रतिनिधियों की परंपरा स्थापित की, उसका गुजरात में सुंदर ढंग से अनुसरण हो रहा है।

****

RK/RR/PR/PS


(रिलीज़ आईडी: 2209266) आगंतुक पटल : 161
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Gujarati , Kannada