गृह मंत्रालय
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर, सैनिक कल्याण और पुनर्वास, गुजरात राज्य और राज्य सैनिक बोर्ड, गुजरात ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह को झंडा लगाकर सम्मानित किया
सैनिक कल्याण और पुनर्वास, गुजरात राज्य तथा राज्य सैनिक बोर्ड, गुजरात द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मुझे लघु ध्वज भेंट करने के गर्मजोशी भरे भाव से बहुत प्रसन्न हूँ
राष्ट्र के लिए अथक बलिदानों के माध्यम से, हमारी सशस्त्र सेनाएँ देशभक्ति, प्रतिबद्धता और वीरता के सर्वोच्च मूल्यों का प्रतीक हैं, जिन्हें प्रत्येक नागरिक अपने हृदय के अत्यंत निकट रखता है
मैं इस दिन सभी से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान देने और पूर्व सैनिकों तथा हमारे शहीदों के परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु उनकी सहायता करने की अपील करता हूँ
प्रविष्टि तिथि:
07 DEC 2025 10:08PM by PIB Delhi
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर, सैनिक कल्याण और पुनर्वास, गुजरात राज्य और राज्य सैनिक बोर्ड, गुजरात ने आज अहमदाबाद में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह को झंडा लगाकर सम्मानित किया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने ‘X’ एक पर एक पोस्ट में कहा कि सैनिक कल्याण और पुनर्वास, गुजरात राज्य तथा राज्य सैनिक बोर्ड, गुजरात द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मुझे लघु ध्वज भेंट करने के गर्मजोशी भरे भाव से बहुत प्रसन्न हूँ।
श्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्र के लिए अथक बलिदानों के माध्यम से, हमारी सशस्त्र सेनाएँ देशभक्ति, प्रतिबद्धता और वीरता के सर्वोच्च मूल्यों का प्रतीक हैं, जिन्हें प्रत्येक नागरिक अपने हृदय के अत्यंत निकट रखता है। मैं इस दिन सभी से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान देने और पूर्व सैनिकों तथा हमारे शहीदों के परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु उनकी सहायता करने की अपील करता हूँ।
****
RK/PR/PS
(रिलीज़ आईडी: 2200181)
आगंतुक पटल : 147