अंतरिक्ष विभाग
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: विदेशी और स्वदेशी उपग्रहों का प्रक्षेपण

प्रविष्टि तिथि: 04 DEC 2025 4:29PM by PIB Delhi

भारत ने पिछले 20 वर्षों में निम्नलिखित संख्या में विदेशी और स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं:

प्रक्षेपित उपग्रहों की संख्या

 

जनवरी, 2004 से दिसंबर, 2013 तक

जनवरी, 2014 से नवंबर, 2025 तक

विदेशी उपग्रह

31

398

स्वदेशी उपग्रह

23

56

 

इसरो की वाणिज्यिक शाखा मेसर्स न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) को वर्ष 2019 में निगमित किया गया और लॉन्च सेवा के माध्यम से एनएसआईएल द्वारा उत्पन्न कुल राजस्व (वित्त वर्ष 2019-20 से वित्त वर्ष 2024-25 तक) लगभग 2572 करोड़ रुपये है।

लॉन्च सेवा से उपरोक्त राजस्व उत्पन्न करने के लिए एनएसआईएल द्वारा खर्च की गई धनराशि (वित्त वर्ष 2019-20 से वित्त वर्ष 2024-25 तक) लगभग 1985 करोड़ रुपये है।

लॉन्च सेवा बाजार कई वैश्विक खिलाड़ियों के साथ अत्यधिक प्रतिस्पर्धी हो गया है और एनएसआईएल वैश्विक बाजार में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए प्रयास कर रहा है।

***

पीके/केसी/एसकेएस/केके


(रिलीज़ आईडी: 2198955) आगंतुक पटल : 70
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu