युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

माई भारत पोर्टल पर 2 करोड़ से अधिक युवा पंजीकृत

प्रविष्टि तिथि: 01 DEC 2025 4:45PM by PIB Delhi

26 नवंबर 2025 तक माई भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in/) पर पंजीकरण की कुल संख्या 2.05 करोड़ है।

डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें माई भारत पोर्टल के माध्यम से देश भर के युवाओं के लिए डिजिटल पहुंच और मोबाइल-अनुकूल सेवाओं के निम्नलिखित खूबी शामिल हैं:

  1. एंड्रॉइड और आईओएस के लिए एक पूरी तरह कार्यात्मक मोबाइल एप्लिकेशन;
  2. एआई आधारित स्मार्ट सीवी बिल्डर और डिजिटल प्रोफाइल;
  3. कार्यक्रम के परिणामों का विश्लेषण करने के लिए कार्यक्रम बनाने वाले संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए एकीकृत डैशबोर्ड;
  4. स्पीच टू टेक्स्ट, वॉयस असिस्टेड नेविगेशन और एआई चैटबॉट्स की उन्नत सुविधाएँ;
  5. आपके आस-पास और किसी विशिष्ट क्षेत्र में अवसरों की खोज के लिए स्थान इंटेलिजेंस और जियो-टैग;
  6. युवा सहभागिता के लिए शिक्षण मॉड्यूल और प्रश्नोत्तरी;
  7. आधार, डिजिलॉकर, भाषिनी और भारत सरकार के माई गॉव प्लेटफॉर्म आदि के साथ निर्बाध एकीकरण।
  8. डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए प्रमुख पहलों में 22 भाषाओं में पोर्टल की पहुंच, मोबाइल एप्लिकेशन और अन्य सरकारी प्लेटफार्मों के साथ बातचीत शामिल है।

उपरोक्त के अलावा, "माई भारत" युवा मामलों के विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय भी है , जिसकी स्थापना युवा विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए एक व्यापक मंच के रूप में कार्य करने के लिए की गई है। "माई भारत" को और मज़बूत बनाने के लिए, सरकार ने निम्नलिखित पहल की हैं:

i. युवा सहभागिता गतिविधियों के प्रभावी कार्यान्वयन, समन्वय और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर माई भारत के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना।

ii. इंटर्नशिप, अनुभवात्मक शिक्षा, सामुदायिक सेवा और कौशल विकास के अवसरों को बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों, उद्योग भागीदारों, शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग को सुविधाजनक बनाना।

iii. व्यापक पहुंच और मापन योग्य प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए अनुभवात्मक शिक्षा, सामुदायिक समावेश, स्वयंसेवा के अवसर और राष्ट्र निर्माण पहल जैसे घटकों वाली एक सुपरिभाषित वार्षिक कार्य योजना के माध्यम से प्रमुख युवा सहभागिता कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना।

iv. कार्यक्रम वितरण, नेतृत्व कौशल और समग्र क्षमता विकास में सुधार के लिए युवा स्वयंसेवकों, समन्वयकों और कार्यान्वयन एजेंसियों के लिए संरचित प्रशिक्षण मॉड्यूल शुरू करना।

लक्षित पहुंच और डिजिटल सशक्तिकरण पहलों के माध्यम से ग्रामीण, आदिवासी और सामाजिक रूप से वंचित समूहों की भागीदारी सुनिश्चित करके समावेशिता को बढ़ाने के प्रयास।

यह जानकारी केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

*****

पीके/केसी/पीएस


(रिलीज़ आईडी: 2197231) आगंतुक पटल : 32
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Marathi , English