सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) के लिए सिल्वर पीकॉक पुरस्कार फिल्म ‘ए पोएट’ के अभिनेता उबेइमार रियोस को प्रदान किया गया
जूरी ने संकटों से जूझते एक पीड़ित, टूटे हुए और पराजित कवि के रूप में रियोस के धमाकेदार प्रथम अभिनय की सराहना की
जूरी ने यह भी माना कि ‘ए पोएट’ ने कला और अस्तित्व के बीच सदियों से चले आ रहे संघर्ष को बेहद सूक्ष्म और मौलिक तरीके से परदे पर प्रस्तुत किया
उबेइमार रियोस को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 56वें संस्करण में कोलंबियाई फिल्म ‘ए पोएट’ में उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार प्रदान किया गया। इस सम्मान के तहत उन्हें सिल्वर पीकॉक ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 10,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता खंड में उनके प्रभावशाली और गहन अभिनय की पहचान के रूप में दिया गया। यह सम्मान उन्हें गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत और सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू, इफ्फी जूरी के अध्यक्ष श्री राकेश ओमप्रकाश मेहरा और महोत्सव निदेशक श्री शेखर कपूर भी उपस्थित थे।

फिल्म के निर्देशक साइमन मेसा सोटो ने पुरस्कार प्राप्त किया
जूरी ने कहा कि ‘ए पोएट’ कला और जीवन-रक्षा के बीच सदियों पुराने संघर्ष की एक अनोखे और अप्रत्याशित अंदाज में पड़ताल करती है। ऑस्कर कभी एक प्रसिद्ध कवि था, लेकिन अपने ही शुभचिंतकों के प्रति गहरी कटुता और नाराजगी के चलते उसने धीरे-धीरे अपनी गरिमा खो दी। अभिनेता उबेइमार रियोस का शानदार प्रथम अभिनय एक टूटे हुए, पीड़ित और पराजित ऑस्कर को गहन भावनात्मक संकट में दर्शाता है—जब तक कि उसकी मुलाकात एक प्रतिभाशाली किशोरी से नहीं होती, जो उसके जीवन की दिशा बदल देती है। आगे चुनौतियां बनी रहती हैं और फिल्म तथा उबेइमार का अभिनय अत्यंत प्रेरक है, अंततः आश्चर्यजनक रूप से प्रेरणादायक साबित होता है।
इस सम्मान के साथ उबेइमार रियोस का अभिनय 56वें इफ्फी के सबसे उल्लेखनीय अभिनय सम्मानों में से एक बन गया है।
‘ए पोएट’ का सारांश
‘ए पोएट’ का केंद्र-बिंदु है ऑस्कर रेस्ट्रेपो, जो एक भुला दिया गया कोलंबियाई कवि है और गरीबी, अकेलेपन तथा भावनात्मक उथल-पुथल में घिरा हुआ है। कभी सम्मानित रहा ऑस्कर आज परिवार के लिए उपहास का विषय और साहित्यिक जगत का लगभग अदृश्य कवि मेडेलिन की गलियों में भटकता रहता है। उसके जीवन की दिशा तब बदलती है जब उनकी मुलाकात युरलेडी से होती है, जो एक गरीब परिवार से आई एक प्रतिभाशाली किशोर कवियत्री है। ऑस्कर उसे मार्गदर्शन देता है, ताकि अपने खोए हुए सपनों को फिर से जीवित कर सके। वह युरलेडी को मार्गदर्शन देते हैं, और उसके माध्यम से अपनी खुद की कलात्मक आत्मा को पुनर्जीवित करने का प्रयास करते हैं। जैसे-जैसे युरलेडी आगे बढ़ती है, कुलीन साहित्यिक संस्थान उसकी छवि का इस्तेमाल अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए करने लगते हैं, जबकि युरलेडी की प्राथमिकता अपने परिवार की मदद करना ही रहती है। यह फिल्म व्यंग्य एवं भावनाओं का मिश्रण है, जो असफल महत्वाकांक्षा, मार्गदर्शन व कला और अस्तित्व के बीच के टकराव को दर्शाती है।
इफ्फी के बारे में जानकारी
वर्ष 1952 में स्थापित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) दक्षिण एशिया के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा उत्सवों में से एक है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) गोवा सरकार के गोवा मनोरंजन सोसायटी (ईएसजी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह महोत्सव आज एक वैश्विक सिनेमाई मंच के रूप में पहचान रखता है। यहां पर पुनर्स्थापित क्लासिक फ़िल्में साहसिक प्रयोगधर्मिता से मिलती हैं और दिग्गज कलाकारों के साथ उभरते प्रतिभाशाली फिल्मकार भी समान रूप से मंच साझा करते हैं। इफ्फी की सबसे बड़ी खासियत उसका विविधतापूर्ण आकर्षक मिश्रण है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रदर्शनियां, मास्टरक्लास, विशेष श्रद्धांजली कार्यक्रम और ऊर्जा से भरा वेव्स फिल्म बाजार शामिल हैं। यहां पर नए विचार, महत्त्वपूर्ण सौदे और वैश्विक सहयोग लगातार जन्म लेते हैं। 20 से 28 नवंबर तक गोवा की मनमोहक तटीय पृष्ठभूमि में आयोजित हुए इस महोत्सव के 56वें संस्करण ने भाषाओं, शैलियों, रचनात्मक नवाचारों और नई ध्वनियों की चकाचौंध भरी श्रृंखला प्रस्तुत की, जो विश्व मंच पर भारतीय सिनेमा की रचनात्मक क्षमता एवं सांस्कृतिक प्रभाव का एक गहन व भव्य उत्सव है।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें:
इफ्फी वेबसाइट: https://www.iffigoa.org/
पीआईबी इफ्फी माइक्रोसाइट: https://www.pib.gov.in/iffi/56/
पीआईबी इफ्फीवुड ब्रॉडकास्ट चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F
एक्स हैंडल्स: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji
*****
पीके/केसी/एनके
रिलीज़ आईडी:
2196240
| Visitor Counter:
53