गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भारतीय महिला कबड्डी टीम को महिला कबड्डी विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई दी
हमारी महिला कबड्डी टीम द्वारा इतिहास रचना हम सबके लिए गौरव का क्षण
आपकी शानदार जीत यह दोहराती है कि क्यों भारतीय खेल प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं। आपके भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं
Posted On:
24 NOV 2025 9:41PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह नेभारतीय महिला कबड्डी टीम को महिला कबड्डी विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई दी है।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा कि हमारी महिला कबड्डी टीम द्वारा इतिहास रचना हम सबके लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम को महिला कबड्डी विश्व कप 2025 जीतने पर बधाई। श्री शाह ने कहा कि आपकी शानदार जीत यह दोहराती है कि क्यों भारतीय खेल प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं। आपके भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।
*****
आरके/आरआर/ पीएस
(Release ID: 2193834)
Visitor Counter : 47